किसानों को ना मुआवजा मिल रहा, ना एमएसपी और ना ही खाद- हुड्डा

सोनीपत समेत प्रदेशभर में किसानों को नहीं दिया गया फसलों के खराबे का मुआवजा- हुड्डा

जनता को सच में राहत देना चाहती है तो कांग्रेस कार्यकाल के बराबर वैट करे सरकार- हुड्डा

5 नवंबर, चंडीगढ़ : बीजेपी-जेजेपी सरकार में किसानों को एकसाथ मौसम, महंगाई और सरकारी अनदेखी का शिकार होना पड़ रहा है। आज किसानों को ना मौसम की मार से हुए नुकसान का मुआवजा मिल रहा है, ना फसलों की एमएसपी और ना ही बुआई के लिए खाद। बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार संवेदनहीन व गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाए हुए है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का।

हुड्डा ने एकबार फिर सरकार का ध्यान किसानों की दुर्दशा की तरफ दिलाते हुए कहा कि पिछले दिनों सोनीपत जिले के गांव झरोठी, भदाना,ककरोई, खांडा,झरोठ,ओर आनंदपुर, कंवाली,रोहट,भोआपुर, खेड़ी दहिया और नकलोई समेत प्रदेश के कई इलाकों हुई बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि और जलभराव से किसानों को भारी नुकसान हुआ। लेकिन, अब तक किसानों को खराबे के एवज में कोई मुआवजा नहीं दिया गया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने खुद पिछले दिनों जलभराव से प्रभावित कई क्षेत्रों का दौरा किया था। आज भी कई इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। किसान और विपक्ष सरकार से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।

हुड्डा ने कहा कि किसान की पिछली फसल या तो मंडी में बिना एमएसपी के पिट रही है या खेत में खड़ी-खड़ी बर्बाद हो चुकी है। वहीं, अगली फसल की बुआई के लिए किसानों को खाद तक नहीं मिल पा रहा है। किसान मुआवजे और खाद के लिए एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर चक्कर काट रहे हैं लेकिन, कहीं उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकारी अनदेखी और मौसम की मार के साथ किसानों पर महंगाई की मार भी लगातार पड़ रही है। सरकार वैट में चंद पैसों की कटौती करके खूब ढिंढोरा पीट रही है। जबकि, बीजेपी सरकार हमारी सरकार के कार्यकाल की तुलना में जनता से दोगुने से भी ज्यादा वैट वसूल रही है। अगर सरकार सच में किसानों व आम जनता को महंगाई में थोड़ी राहत देना चाहती है तो उसे वैट की दर कांग्रेस सरकार के बराबर करनी चाहिए।

error: Content is protected !!