जाटौली कालेज में एन. सी. सी. भर्ती का विशेष कैंप आयोजित
जाटौली कालेज में पहली बार दिखेंगी गर्ल्स एनसीसी कैडैटस

फतह सिंह उजाला
पटौदी। पटौदी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कालेज जाटौली-हेलीमंडी में 8वीं हरियाणा एन. सी. सी.  बटालियन द्वारा कैडेटस भर्ती के लिए कैंप का आयोजन किया गया।  जिसमें कॉलेज के लड़के तथा लड़कियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया ।

8वीं हरियाणा एन. सी. सी.  बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एस. एस. यादव की अगुवाई, में सूबेदार मेजर सुशील कुमार, सूबेदार सत्य प्रकाश, सूबेदार हरेंद्र सिंह, हवलदार सतबीर सिंह और हवलदार देवेंद्र सिंहकी देख-रेख में कैंप का आयोजन किया गया । इस मौके पर लड़कों की एन. सी.  सी. के इंचार्ज प्रदीप कुमार शर्मा, डा. जय सिंह, तथा लड़कियों की एन. सी.  सी. के कार्यवाहक इंचार्ज डा. प्रेमलता यादव तथा डा. नीरज राणा ने अहम भूमिका निभाई ।

लड़कों की एन. सी. सी. 1980 से चल रही है । लेकिन लड़कियों की एन. सी. सी. शुरू करवाने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे थे । जाटौली कॉलेज के मौजूदा प्राचार्य डॉ. विरेंद्र सिंह अंतिल के अथक प्रयासों से मौजूदा सत्र 2021-22 से यह संभव हो पाया है । उन्होने इस बारे में 8वीं हरियाणा एन. सी. सी.  बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर को बार-बार पत्राचार करके लड़कियों के लिए एन. सी. सी. शुरू करने पर जोर दिया । आखिरकार 8वीं हरियाणा एन. सी. सी.  बटालियन ने 33 प्रतिशत  सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित की कर दी। इस मौके पर कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डा. प्रियंका बतरा, डा. त्रिलोक सिंह, डा. रणधीर सिंह तथा श्री यशपाल आदि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!