सार्वजनिक स्थानों पर नमाज को पढने से रोकने को संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति हरियाणा हुई लामबन्द

सरकार जल्द ही आवश्यक फैसले लेकर इसको रोके, अन्यथा समूचे हरियाणा मे चलाया जायेगा बङा जन आन्दोलन

गुरूग्राम:- गत दो माह से रह रह कर सार्वजनिक स्थानों पर नमाज को पढने को लेकर आपत्ति को लेकर जहा दो तीन स्थानों पर विवाद गहरा चुका है , वही आज संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति हरियाणा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्ङल ने जिला उपायुक्त से भेंट कर गत 4 अक्टूबर को दिये गये मांग पञ पर त्वरित शासनीय कार्यवाही की मांग करते हुए केवल चिन्हित निजी और स्थाई जगहों पर ही नमाज पढे जाने देने की मांग की गई ।

उल्लेखनीय है कि गत दो वर्ष पहले बहु चर्चित नमाज को सार्वजनिक स्थानों पर पढे जाने को लेकर कङा विरोध हुआ था जिसकी गूंज राष्ट्रीय स्तर पर हुई थी और सरकार को भी स्थिति सम्भालने हेतु दो – चार होना पङा था

संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति हरियाणा की ओर से 4 अक्टूबर को सार्वजनिक स्थानों पर हो रही नमाज को बंद करवाने के विषय को लेकर मुख्यमंञी हरियाणा को जिला उपायुक्त के माध्यम से पञ दिया गया था ।

आज समिति के प्रदेश अध्यक्ष और लोकतंञ सेनानी प्रसिद्ध समाजसेवी महावीर भारद्वाज जी के निर्देशन मे एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें संस्था के संरक्षक रिटायर्ङ सेशन जज अनिल विमल जी, प्रदेश प्रवक्ता राजीव मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रहम प्रकाश कौशिक, प्रदेश कोष प्रमुख चेतन शर्मा ने दोबारा जिला उपायुक्त यश गर्ग जी से भेंट कि और गत मांग पञ के सन्दर्भ मे शासन की अब तक की ताजा प्रक्रिया हेतु आख्या मांगी। जिसमे उपायुक्त महोदय द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा गत सप्ताह इस पर संज्ञान मे लिए जाने और चिन्हित जगहों पर ही नमाज पढे जाने को बताया गया । जिसमे समिति के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निवर्तमान 18 जगह मस्जिद, मदरसा और वक्फ बोर्ड की चिन्हित है बाकी अन्य जगह जो सार्वजनिक सरकारी , निगम, हुङ्ङा और बोर्ड की जगह है वहा पर निजी कब्जा , भय अथवा अन्य आय सम्बन्धी प्रयोजन से धर्म का सहारा लेकर किए जाने वाले किसी भी आयोजन को प्रतिबन्धित किया जाऐ।

समिति के पदाधिकारियों ने यह भी उपायुक्त महोदय को जानकारी दी है कि गत दो साल पहले समूचे जिला प्रशासन के साथ मुस्लिम एवं हिंदू संगठनों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के साथ सर्व सम्मत निर्णय लिया गया था कि सार्वजनिक स्थानों का उपयोग किसी भी समुदाय अथवा धर्म के लोगों द्वारा नहीं किया जाएगा माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी इस निर्णय का अनुमोदन किया था। जिसमे सर्वधर्म, समरसता, सौहार्द एवं अमन शांति बनाए रखने के लिए अविलंब सार्वजनिक स्थानों पर हो रही नमाज पर प्रतिबंध लगाने का उपक्रम करें । समिति के हवाले से प्रदेश समेत अन्य प्रदेशो के इस सम्बन्ध में कानूनी फैसलों, शरीयत की आयतों और अन्य आधार प्रक्रियाओं की प्रति भी उपायुक्त महोदय को सौंपी गई।

जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रिन्ट और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया को सम्बोधित करते हुए समिति अध्यक्ष महावीर भारद्वाज जी ने कहाँ कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अता करके तनावपूर्ण माहौल बनाने तथा आम जनता के अधिकारों का हनन करने की इजाजत किसी को नही दी जा सकती हैं। दो वर्ष पूर्व भी रमजान के दौरान वैचारिक तौर पर जो 35-36 जगह शासन द्वारा एक माह हेतु निर्धारित की गई थी , गत और वर्तमान केवल 18 जगह ऐसी निजी है , जहां इस प्रक्रिया को किया जा सकता है। बाकी जो भी जगह सार्वजनिक है किसी को भी धर्म की आङ मे आय का हिस्सा या अन्य प्रयोजन को साकार करने का सपना देखना इस पर हर हाल मे रोक लगनी आवश्यक है और संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति हरियाणा इस हेतु आवश्यक जनहित में कार्यवाही करेगी।

समिति ने अविलम्ब जनहित में इस मुद्दे पर शासन स्तर पर पटापेक्ष किए जाने की मांग की है और सम्बन्धित पञ की प्रति भी प्रेषित की है

You May Have Missed

error: Content is protected !!