लखीमपुर खीरी हत्याकांड में शहीद हुए किसानों को न्याय दिलाने तक जारी रहेगा विरोध प्रर्दशन। टीकरी बॉर्डर पर पूरे देश से आए हुए हज़ारों किसानों ने दी शहीद किसानों को श्रृद्धांजलि। शहीद किसान अस्थि कलश यात्राएं लखीमपुर खीरी नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले हजारों नागरिकों को लामबंद कर रही हैं और अजय मिश्रा की तत्काल बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को गति दे रही हैं। भाजपा सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। गुरुग्राम। दिनांक 25.10..2021 – शहीद किसान कलश यात्रा संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य जोगिंदर सिंह नैन तथा संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह के नेतृत्व में गुरुग्राम से टीकरी बॉर्डर पर पहुँचीं।वहाँ पर गुरुग्राम से आए किसानों बलवान सिंह दहिया,जयप्रकाश रेडू,नवनीत रोज़खेडा,अमित पवार,जितेन्द्र सिंह,संदीप सिंह तथा आकाशदीप ने शहीद किसानों के कलश टीकरी बॉर्डर पर किसानों को सौंपे।टीकरी बॉर्डर पर पूरे देश से आए हुए हज़ारों किसानों ने शहीद किसानों को श्रृद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि के बाद शहीद किसानों की अस्थियों का बहादुरगढ़ नहर में विधिपूर्वक विसर्जन किया गया। टीकरी बॉर्डर पर धरने को संबोधित करते हुए चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि लखीमपुर खीरी हत्याकांड किसान आंदोलन को तोड़ने की सोची समझी साज़िश है।लखीमपुर खीरी हत्याकांड में शहीद हुए किसानों को न्याय दिलाने तक विरोध प्रर्दशन जारी रहेगा।शहीद किसान अस्थि कलश यात्राएं लखीमपुर खीरी नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि देने वाले हजारों नागरिकों को लामबंद कर रही हैं और अजय मिश्रा की तत्काल बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को गति दे रही हैं।भाजपा सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। टीकरी बॉर्डर पर धरने को संबोधित करते हुए जोगिंदर नैन ने कहा कि हरियाणा में शहीद किसान कलश यात्रा सिरसा के गंगा गांव से आरंभ हुई थी और पूरे हरियाणा में घूमते हुए टीकरी बॉर्डर पर पहुँची है।उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में लाखों लोगों ने शहीद किसानों को श्रृद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रति जनता में भारी आक्रोश है।उन्होंने राष्ट्रपति से माँग की कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करके उन पर मुक़दमा दर्ज करके गिरफ़्तार किया जाए। Post navigation महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन वार्ड बन्दी को लेकर निगमायुक्त ने की अधिकारियों के साथ बैठक