– बैठक में डोर-टू-डोर सर्वे के लिए दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

गुरूग्राम, 25 अक्तुबर। नगर निगम गुरूग्राम की आगामी वार्ड बन्दी की प्रक्रिया शुरू करने के बारे में नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि हरियाणा नगर निगम अधिनियम-1994 के तहत वार्ड बन्दी के लिए सर्वे का कार्य शुरू किया जाए। यह सर्वे नगर निगम गुरूग्राम की सीमा में वास्तविक जनसंख्या के आधार पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि सर्वे के लिए एजेंसी हायर करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। सर्वे में जातिगत आंकड़े, ब्लॉक व मैप आदि का कार्य शामिल है। एजेंसी डोर-टू-डोर जाकर सर्वे करेगी तथा इस कार्य की पर्याप्त निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि सर्वे का यह कार्य मार्च 2022 तक पूरा कर लें, ताकि अप्रैल 2022 में सरकार को सर्वे रिपोर्ट भेजी जा सके।

बैठक में एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) हरीओम अत्री, चीफ टाऊन प्लानर मधुस्मिता मोईत्रा, सीनियर टाऊन प्लानर संजीव मान, डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव, असिस्टैंट टाऊन प्लानर सिद्धार्थ खंडेलवाल व सहायक अभियंता दिनेश उपस्थित थे।

error: Content is protected !!