दिवाली से पहले DHBVN गुरुग्राम ने अवेध वसूली प्रोग्राम के तहत जबरन थमाया रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी को 39426/- रुपए का बिल : भरेंगे बिल या मिलेगा न्याय देखना दिलचस्प होगा गुरुग्राम : 24/10/2021- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने दिवाली अवेध वसूली प्रोग्राम के तहत गुरुग्राम के लक्ष्मण विहार फेस 2 मे रह रहे एयर फोर्स के रिटायर्ड अधिकारी को 23/10/2021 को 39426/- रुपए का अज्ञात कारणों का बिल थमा दिया है। जिस कारण दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम गुरुग्राम की विश्वस्नीयता पर सवाल खड़ा हो गया है। एयर फोर्स अधिकारी के द्वारा बताया गया कि अभी हाल फिल्हाल 06/10/2021 को 568 रुपए का बिल उनके द्वारा जमा किया गया।19/08/2021 को 716 रुपए का बिल जमा किया गया। 23/06/2021 को 823 रुपए का बिल जमा किया गया। 26/04/2021 को 1752 रुपए का बिल जमा किया गया। 13/02/2021 को 1775 रुपए का बिल जमा किया गया। 23/12/2021 को 3461 रुपए का बिल जमा किया गया। एयर फोर्स अधिकारी के द्वारा इस बाबत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम गुरुग्राम को शिकायत भी दर्ज कराई गयी है। एयर फोर्स अधिकारी ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम गुरुग्राम के अधिकारियों के द्वारा इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की उम्मीद की है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम गुरुग्राम का निर्णय देखना दिलचस्प होगा कि रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी के द्वारा इस महीने की पेंशन से अपने परिवार के साथ दिवाली मना पाएंगे या उधार लेकर बिजली विभाग का बिल जमा करेंगे। Post navigation प्रदेश के गठन से लेकर मौजूदा समय तक की विकास यात्रा से जिलावासियों का साक्षात्कार करवा रही है डिजिटल प्रदर्शनी फायरिंग करने वाले आधा दर्जन बदमाश काबू……