– जोन-1 क्षेत्र में वीरवार को 31 अनाधिकृत भवनों को किया गया सील

गुरूग्राम, 21 अक्तुबर। नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से निर्मित किए जा रहे भवनों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम की टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त-1 सुमित कुमार के निर्देश पर इनफोर्समैंट टीम द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वीरवार को जोन-1 क्षेत्र में 31 अनाधिकृत भवनों को सील किया गया। ये सभी भवन अनाधिकृत रूप से निर्मित किए जा रहे थे। वीरवार को सीलिंग किए गए अनाधिकृत भवनों में लक्ष्मण विहार, राजेन्द्रा पार्क, कृष्णा कॉलोनी, मॉडल टाऊन, भूतेश्वर मंदिर के पीछे, शिवाजी नगर, 4/8 मरला लक्ष्मी गार्डन आदि क्षेत्रों के भवन शामिल हैं।  

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा संयुक्त आयुक्तों तथा इनफोर्समैंट टीम के सहायक अभियंताओं को निर्देश दिए गए थे कि नगर निगम सीमा में अनाधिकृत निर्माणों पर अंकुश लगाने की दिशा में कार्रवाई करें। निगमायुक्त के निर्देशों की पालना में अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है।

error: Content is protected !!