-विधायक श्री सुधीर सिंगला ने किया डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ – राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 में 25 अक्टूबर तक रहेगी यह प्रदर्शनी’ गुरुग्राम, 21 अक्तूबर। गुरुग्राम के विधायक श्री सुधीर सिंगला ने कहा कि युवा पीढ़ी को देश की आजादी में योगदान देने वाले वीर शहीदों व अमर बलिदानियों की गौरव गाथा को करीब से जानने व आजादी के संघर्ष से लेकर हरियाणा की मौजूदा समय तक की यात्रा का सार डिजिटल प्रदर्शनी में विद्यमान है। जिलावासी इस प्रदर्शनी के माध्यम से हरियाणा प्रदेश के महापुरुषों के आजादी के आंदोलन में दिए योगदान व हरियाणा एक अलग प्रदेश के रूप में अस्तित्व मंे आने के बाद की प्रगति की यात्रा के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस प्रदर्शनी में आजादी से पहले के दुलर्भ दस्तावेज प्रदर्शित किए गए हैं जोकि लोगों के लिए रोचक जानकारी होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी हैं। वे आज गुरूग्राम के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लगाई गई डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारंभ करने उपरांत मीडिया प्रतिनिधियांे से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कॉलेज परिसर में लगाई गई डिजिटल प्रदर्शनी का रिबन काटकर शुभारंभ किया और प्रदर्शनी मंे प्रदर्शित की गई सामग्री को देखने में रूचि दिखाई। इस प्रदर्शनी को लगाने में अभिलेखागार विभाग हरियाणा द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है, जिसने आजादी से पहले के दुलर्भ दस्तावेज उपलब्ध करवाकर प्रदर्शनी को रोचक बना दिया है। श्री सिंगला ने कहा कि प्रदर्शनी में डिजिटल क्लिप ऑन बोर्ड पर दर्शाई गई ऐतिहासिक जानकारियां युवा पीढ़ी और विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक हैं। उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास के दोहे पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं का उल्लेख करते हुए कहा कि तुलसीदास जी के दौर से देश की आजादी तक का संघर्ष कितना कठिन रहा होगा, यह बताने में डिजिटल प्रदर्शनी काफी हद तक सफल कही जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी जैसे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा उस समय लिखे गए पत्रों की प्रति प्रदर्शित की गई है, जो शायद ही पहले किसी ने देखी हों। इसी प्रकार, प्रदर्शनी में ऐसी जानकारियों दी गई हैं जिसका बहुत कम लोगांे को पता है। उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि स्वतंत्रता आंदोलन के पुरोधा रहे लाला लाजपत राय ने हरियाणा के रोहतक से शिक्षा ग्रहण की और हिसार व रोहतक में वकालत की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी समय-समय पर आयोजित की जानी चाहिए ताकि नई पीढ़ी को हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में सूचनाएं मिल सकें और वे उनसे प्रेरणा ले सकें। श्री सिंगला ने आशा जताई कि यह प्रदर्शनी युवा पीढ़ी विशेषकर विद्यार्थियों के लिए हरियाणा द्वारा आजादी आंदोलन में दिए गए योगदान और हमारे गौरवमयी इतिहास को जानने में सहायक होगी। डिजिटल प्रदर्शनी में महाविद्यालय की छात्राओं सहित शहरवासियों ने रूची दिखाई और पहले दिन ही काफी संख्या में लोग प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। इस प्रदर्शनी में हरियाणा का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को अभिलेखों व तस्वीरों के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है। इतना ही नहीं प्रदर्शनी में हरियाणा के विकास की तस्वीर भी दिखाई गई हैं। यह प्रदर्शनी वीरवार से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक महाविद्यालय में आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी में प्रवेश निशुल्क है और आमजन के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार गर्ग, प्राध्यापक प्रद्युमन सिंह सहित जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। Post navigation आईएएस अधिकारी डा. वैशाली शर्मा ने संभाला अतिरिक्त निगमायुक्त का कार्यभार अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ निगम की कार्रवाई जारी