गुरुग्राम 21 अक्टूबर – ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर नंबर 1947 गुरुग्राम डीपू के प्रधान सतेन्द्र कादयान व सचिव सतबीर यादव ने आज संयुक्त रूप से बताया की डीपू प्रांगण में महाप्रबंधक श्री कुलबीर सिंह ढाका द्वारा कर्मचारी समस्याओं को लेकर खुले दरबार का आयोजन किया परंतु खुले दरबार में किसी भी कर्मचारी की व्यक्तिगत समस्या एवं कर्मचारियों की सामूहिक समस्याओं व मांगों को लेकर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया क्योंकि कर्मचारियों ने जो अपनी समस्याएं रखी उनका कोई भी न्यायोचित संतोषजनक जवाब कर्मचारियों को नहीं मिला उन्होंने बताया की यूनियन द्वारा दिनांक 4 अक्टूबर को डिपो कर्मचारियों की सामूहिक मांगों व समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक को नोटिस दिया था लेकिन महाप्रबंधक द्वारा यूनियन से बातचीत ना करके कोई भी कार्यवाही नहीं की गई बल्कि उन्होंने खुले दरबार का आयोजन करने का निर्णय लिया जिसका यूनियन ने भी स्वागत किया था और यूनियन का यह मानना था कि शायद महाप्रबंधक महोदय कर्मचारी समस्याओं को लेकर उसी समय खुले दरबार में सभी समस्याओं का न्याय उचित समाधान करेंगे परंतु खुला दरबार केवल एक फ्लॉप शो साबित हुआ। उन्होंने महाप्रबंधक पर आरोप लगाया कि वह मेहनती व ईमानदार चालक परिचालकों कर्मचारियों की न सुनकर केवल कुछ कार्यालय में बैठे जूनियर चापलूस किसम के कर्मचारियों को ही सुनने का काम कर रहे हैं जिसके कारण कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान होने की बजाय लगातार समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है उन्होंने कहा कि अगर समय रहते उनका समाधान महाप्रबंधक महोदय द्वारा नहीं किया गया तो उनको कर्मचारियों के विरोध का जबरदस्त सामना करने पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी स्वरुप कहा कि अगर महाप्रबंधक ने 25 अक्टूबर तक मांग पत्र पर यूनियन के साथ वार्ता करके सभी मांगों व समस्याओं का समाधान नहीं किया तो डीपू कर्मचारी 26 अक्टूबर वार मंगलवार को स्थानीय प्रशासन व महाप्रबंधक के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे तथा 1 दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेवारी महाप्रबंधक श्री कुलबीर सिंह डाका गुरुग्राम की होगी। Post navigation अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ निगम की कार्रवाई जारी स्थानीय समस्याएं लेकर म्युनिसिपल कमिश्नर के पास पहुंचे मुकेश डागर कोच आम आदमी पार्टी