देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में हरियाणा के 8 शहरों का नाम

साफ हवा स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है – डॉ सारिका वर्मा
सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने के लिए मुफ्त क्रोकरी बैंक का प्रबंध सेक्टर 31 में

गुरुग्राम 20 अक्टूबर – हाल ही में देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में हरियाणा के 8 शहरों का नाम आया हैl हिसार रोहतक बहादुरगढ़ गुरुग्राम जींद और मानेसर सभी का नाम इस सूची में शामिल है l प्रदूषित हवा लेने से शरीर के हर  अंग को नुकसान होता हैl फेफड़े कमजोर हो जाती है,अस्थमा और एलर्जी की शिकायत बढ़ जाती है , छोटे बच्चों को सांस की दिक्कत आने लगती है, यहां तक की मां के पेट में पलते शिशु के अंदर भी पार्टिकुलेट मैटर 2.5 पहुंच जाता हैl वायु प्रदूषण का गंभीरता से मुकाबला करना जरूरी है और सरकार और नागरिक दोनों को अपने कर्तव्य का पालन कर साफ हवा के लिए काम करना चाहिएl

सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि प्लास्टिक का चम्मच या प्लेट आप 10 मिनट इस्तेमाल करके फेंक देते हैं और उसे गलने के लिए 1000 साल लगते हैंl सिंगल यूज प्लास्टिक के बचाव के लिए डॉ सारिका वर्मा ने 909  सेक्टर 31 मैं क्रोकरी बैंक का आयोजन किया हैl घर के कार्यक्रम के लिए क्रोकरी की आवश्यकता हो तो स्टील के प्लेट गिलास चम्मच ले सकते हैं, इस्तेमाल करके, साफ करके वापिस दे जाएl यह सेवा बिल्कुल निशुल्क हैl पर्यावरण मैं प्लास्टिक थर्मोकोल आदि को रोकने का प्रयास हैl

डॉ सारिका ने बताया नागरिकों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने चाहिएl पॉलिथीन बैग मैं कोई भी सब्जी फ्रूट ना खरीद कर लाए, उसकी जगह थैला घर से लेकर जाएl मिठाई की दुकान पर डब्बे के ऊपर पॉलिथीन ना लगाने देl अपने घर का गीला कूड़ा कंपोस्ट करें, सभी पेपर कार्डबोर्ड प्लास्टिक रद्दी वाले को दे और केवल सेनेटरी कूड़ा इकोग्रीन के हवाले करेंl अपने आसपास कहीं भी कूड़े में आग ना लगने देl हो सके तो अपना अगला वाहन इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदेंl अपने घर से निकले हुए बैटरी तारे इलेक्ट्रिक सामान डस्टबिन में ना डालें, इन्हें अपने घर के आस-पास ई वेस्ट कलेक्शन सेंटर में देंl

खट्टर सरकार से भी अनुरोध है की वायु प्रदूषण को गंभीरता से लेंl पराली जलाने की समस्या को रोकने के लिए सभी खेतों में बायो डीकंपोजर का छिड़काव कराएंl रोड डस्ट नियंत्रण में रखने के लिए वेक्यूम ट्रक चलाएंl कहीं भी कूड़ा जलने ना दें और इको ग्रीन को आदेश दे कि वो मिक्स कूड़ा बनवारी मैं ना फेंकेl सोलर पावर को बढ़ावा देने के लिए बिजली विभाग मैं आसान तरीके से नेट मीटर उपलब्ध कराएं और सोलर की सब्सिडी भी आसानी से लोगों तक पहुंचाएंl

पटाखों की भंडारण और बिक्री की  अनुमति ना दी जाए ताकि पूरे हरियाणा में कहीं भी पटाखे ना जलाए जाएंl हर साल दिवाली के बाद A.Q.I 999 पार हो जाती हैl यह कोई गर्व की बात नहीं है कि हरियाणा के लोग प्रदूषित हवा मैं सांस लेते रहेl हमारे बच्चों के मानसिक शारीरिक विकास के लिए साफ हवा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी हैl

You May Have Missed

error: Content is protected !!