वादाखिलाफी व मांगों को लेकर आन्दोलन जारी रहेगा : युनियन चण्डीगढ, 14 अक्टूबर ! हरियाणा रोड़वेज वर्कर्स यूनियन सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ राज्य कमेटी के आह्वान पर सरकार की वादाखिलाफी व मांगों को लेकर सभी डिपूओं में धरना दिया।परिवहन मंत्री के साथ 6 जनवरी व 4 जून को हुई बैठक में मानी गई मांगें लागू नहीं करने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। युनियन के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्र सिंह बधाना व प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने कहा सरकार की वादाखिलाफी व लम्बित मांगों को लेकर आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने सरकार व उच्च अधिकारियों से विभाग में किलोमीटर व स्टेज कैरिज स्कीम 2016 रद्द करने, प्रदेश की आबादी अनुसार विभाग में 14 हजार सरकारी बसें शामिल करने, निजीकरण, ठेका प्रथा व आउटसोर्सिंग पोलिसी पर पूर्ण रोक लगाने, कोरोना महामारी के दौरान विभाग को हुए घाटे की भरपाई के लिए 2000 करोड़ रुपये का पैकेज देने, सरकार द्वारा 2006 के बाद भर्ती सभी कर्मचारियों पर NPS की बजाय पुरानी पैंशन स्कीम लागू करने, परिचालकों का वेतनमान अप ग्रेड करने, विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को 5000 रूपये जोखिम भत्ता देने, महंगाई अनुसार वर्दी व जूतों के रेट बढ़ाने, कर्मशाला कर्मचारियों को चालक-परिचालकों के समान रात्री भत्ता देने, विभाग में 1992 से 2003 के मध्य लगे कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने, 2016 में भर्ती कच्चे चालकों सहित विभाग में कार्यरत सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, कर्मशाला सहित सभी श्रेणियों के खाली पड़े पदों पर तुरन्त पक्की भर्ती करने, लिपिकों सहित सभी श्रेणियों के खाली पड़े प्रॅमोशनल पदों पर प्रमोशन करने, कर्मशाला व स्टोर में कार्यरत तकनीकी वेतनमान से वंचित सभी कर्मचारियों को तकनीकी वेतनमान देने, कर्मशाला कर्मचारियों के कम किये गये राजपत्रित अवकाश पहले की तरह लागू करने, बोनस की स्थाई नीति बनाकर विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को एक माह के वेतन के समान वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18, 2018-19, 2019-20 व 2020-21 सहित 6 वर्ष के बकाया बोनस का भुगतान शीघ्र करने की पुरजोर मांग की। बधाना व पूनिया ने वर्दी व जूतों के पैसों का भुगतान करने, कर्मशाला कर्मचारियों की साबुन का भुगतान करने,कर्मचारियों के बंद किये ओवरटाइम को पुनः शुरू करने, पंजाब, हिमाचल व DTC की तर्ज पर चालकों को निरीक्षक के पद पर प्रमोशन करने, सभी तरह के कच्चे व पक्के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान प्रत्येक माह की पहली तारीख को करने, महामारी से मृतक रोड़वेज कर्मचारियों को स्वास्थ्य व पुलिस कर्मचारियों की भांति 50 लाख रूपये एक्शग्रेसिया बीमा पॉलिसी में शामिल कर आश्रितों को मुआवजा व नौकरी देने, परिवहन मंत्री के साथ 6 जनवरी व 4 जुन 2020 को मानी गई मांगों को लागू करने की मांग की। Post navigation कांग्रेस में भी हरियाणा का वर्चस्व इनसो ने डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन को सौंपा मांग पत्र