2500 वर्ष पुरानी जगन्नाथ पुरी पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द जी सरस्वती महाराज द्वारा धर्म सभा के जरिए होगा महानगर मे कुटुम्ब प्रबोधन और वर्तमान देश और धर्म के प्रति समर्पण मे अपनी भूमिका पर राष्ट्र को सम्बोधन गुरूग्राम :- जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द जी सरस्वती महाराज का गुरूग्राम में भव्य स्वागत किया जाऐगा। गाङियो के एक काफिले द्वारा 5 अक्टूबर को सायं द्वारका दिल्ली से उनको लिया जाऐगा । मेदान्ता रोङ होते हुऐ निरवाना कन्ट्री मे भव्य स्वागत और उसके बाद ग्रीनवुङ सिटी मे राञि प्रवास के साथ ही 6-7 अक्टूबर को दर्शन, संगोष्ठी,जिज्ञासा और समाधान, पादुका पूजन और दीक्षा के साथ धर्म सभा का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी राजीव मित्तल ने मीडीया को जानकारी देते हुए बताया है कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द जी सरस्वती महाराज के गुरूग्राम आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियों हेतु आज बैठक मे स्वागत और कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। आज मेफिल्ङ गार्डन स्थित इप्सा स्कूल के सभागार में सम्पन्न बैठक मे आयोजन समिति से जुङे रजत मिश्रा, शिव मित्तल और विजय गुप्ता के साथ ही समाज के दो दर्जन से अधिक प्रबुद्ध लोगों की बैठक में आयोजन की श्रंखला को सफल बनाने हेतु सभी कङियो के साथ ही महानगर के प्रबुद्ध, राजनैतिक, सामाजिक और उद्योगपतियों की सूची बनाकर कुटुम्ब प्रबोधन और वर्तमान देश और धर्म समर्पण मे अपनी भूमिका कार्यक्रम मे उनकी सहभागिता रखना सुनिश्चित किया गया। 6-7 अक्टूबर को दर्शन, संगोष्ठी,जिज्ञासा और समाधान, पादुका पूजन और दीक्षा के साथ बङे कार्यक्रम मे सनसिटी स्कूल ग्रीनवुङ मे धर्म सभा का आयोजन किया जाऐगा। आयोजन को सफल बनाने हेतु आयोजित बैठक में समिति से जुङे रजत मिश्रा , शिव मित्तल, विजय गुप्ता, सुभाष गुप्ता, अनिल अग्रवाल, अजय सिंघल, रमन मंगला, राजीव मित्तल, सुनील गुप्ता, सुधीर मलिक , सन्दीप गर्ग,विजय गुप्ता, नरेश गुप्ता, पवन मित्तल, सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल , क्षितिज, पुनीत बंसल , आशीष हितेमपुरिया, ङी पी गोयल, जगबीर सिंह रांगी, विशाल शर्मा,पर्व शर्मा, अमित गुप्ता, ङा के के कौशल इत्यादि ने भाग लिया। Post navigation उपायुक्त गुरूग्राम को सौपा ज्ञापन संयुक हिन्दू संघर्ष समिति हरियाणा ने ……. ऐलनाबाद उपचुनाव 2021 पर विशेष श्रृंखला