गुरुग्राम। अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के मौके पर सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पेंसरी द्वारा प्रताप नगर गुरुग्राम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 तक चला। इस निशुल्क शिविर में वरिष्ठ नागरिकों का बीपी, शुगर व ओरल डेंटल चेकअप के साथ ही उन्हें बीमारियों से बचाव के उपाय एवं खानपान से संबंधित उचित सलाह भी दी गई। वृद्धावस्था में शरीर के कमजोर होने के साथ ही कई प्रकार की बीमारियां विशेषकर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गठिया, पर्किंसंस मनोभ्रंश, अल्जाइमर, हृदय रोग, कान, आंख इत्यादि रोगों से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है। इस को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया गया। बता दें कि प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बुज़ुर्ग दिवस के रूप में मनाया जाता है। सतयुग दर्शन ट्रस्ट ( रजि.) के प्रवक्ता ने बताया की ट्रस्ट के अंतर्गत 16 चैरिटेबल डिस्पेंसरीस अलग अलग शहरों में चल रहीं हैं जो समय समय पर ऐसे निशुल्क केम्प आयोजित करती रहती है | ट्रस्ट का उद्देशयहै निष्काम भाव से जन मानव का शारीरिक, मानसिक व आध्यत्मिक उत्थान करना | Post navigation 27 लाख के 127 मोबाइल फोन उनके असली धारको को सौंपे बुजुर्गों के सम्मान में स्वास्थ्य विभाग ने 37 स्थानों पर आयोजित किए स्वास्थ्य जांच शिविर