27 लाख के 127 मोबाइल फोन उनके असली धारको को सौंपे

साईबर सैल गुरुग्राम की पुलिस टीम ने ढूंढकर किया बरामद.
अब तक 475 मोबाईल ,कीमत 1 करोड़ 50 हजार बरामद किये

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम। आमजन के गुम हूए 125  मोबाईल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत 27 लाख रुपए है । ये फोन साईबर सैल गुरुग्राम की पुलिस टीम ने ढूंढकर बरामद किये और  मकसूद अहमद पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुरुग्राम द्वारा सम्मानपूर्वक उनके असल मालिकों को सौंप दिया गया है।’

एएसआई ललित कुमार, प्रभारी साईबर सेल पूर्व, गुरुग्राम के नेतृत्व में कार्य करते पुलिस टीम द्वारा अब तक लोगों के गुम हुए कुल 475 मोबाईल फोन्स जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 50 हजार रुपए है को ढूंढकर कर बरामद चुकी है ।’ गुरुग्राम पुलिस की इस अनूठी पहल से प्रभावित होकर लोगों ने गुरुग्राम पुलिस की सराहना करते हुए उनका ड्यूटी के प्रति समर्पण व उनकी इस प्रणाली/पहल की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की है ।’

वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए मोबाईल फोन जरुरी वस्तु बन गया है, क्योंकि अकेले मोबाईल के माध्यम से विभिन्न काम आसानी से व जल्दी हो जाते है और लोग अपना सारा रिकोर्ड, फ़ोटो, बैंक डिटेल व जानकारियां मोबाईल में ही सुरक्षित करके रखते है, जो बहुत ही आसान भी है इसलिए पिछले कुछ वर्षाे में मोबाईल फोन का प्रयोग करने वाले लोगों की मात्रा में बहुत भारी ईजाफा हुआ है। प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाईल फोन होने के कारण मोबाईल फोन गुम होने की घटनाएं भी आए दिन सामने आती है। मोबाईल फोन यूजर्स द्वारा उनके जरुरी दस्तावेज सॉफ्ट डेटा के रुप में मोबाईल फोन में स्टोर किया होने के कारण व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी मोबाईल फोन में स्टोर किया होने के कारण मोबाईल फोन यूजर्स को उनके मोबाईल फोन गुम होने पर आर्थिक हानि सहित बहुत परेशानियां उठानी पङती है। मोबाईल फोन गुम होने पर मोबाईल फोन यूजर्स को होने वाला नुकसान व परेशानियों इत्यादि को मध्यनजर रखते हुए श्री के.के. राव प्च्ै, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा मोबाईल फोन गुम होने के सम्बन्ध मे आने वाली सभी सूचनाओं पर गुमशुदा रिपोर्ट अंकित करने के साथ ही यह भी आदेश दिए थे कि गुम हुए मोबाईल फोन्स को पुलिस तकनीकी का प्रयोग करके उन्हें ढून्ढकर बरामद करें व मोबाईल फोन के असली मालिक को उसके मोबाईल फोन को दिलाया जाए। ’आमजन के गुम हुए 125 मोबाईल फोन्स को ढूँढ कर बरामद करने में  एक बार फिर से बङी सफलता हासिल की’ है। ’ढूढ़कर बरामद किए गए इन मोबाईल फोन्स की अनुमानित कीमत 27 लाख रुपए’ है।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा इससे पहले भी  कई बार आमजन के गुम हुए मोबाईल फोन्स, जिन्हें साईबर सैल, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा ढूढ़ कर बरामद किया गया था। साईबर सैल, गुरुग्राम की पुलिस टीमों द्वारा ढूंढ कर बरामद किए गए इन मोबाईल फोन्स के असली मालिकों को बुलाकर उनके गुम हुए मोबाईल फोन्स को उन्हें सम्मानपूर्वक सौंपा गया। मोबाईल गुमशुदगी रिपोर्ट्स में से साईबर सेल पूर्व, गुरूग्राम की पुलिस टीम द्वारा ’ढूंढकर बरामद किए गुम हुए 125 मोबाईल फोन्स शुक्रवार को मकसूद अहमद पुलिस उपायुक्त, गुरुग्राम द्वारा उनके असली मालिकों को ट्रैफिक टॉवर, पुलिस उपायुक्त पूर्व कार्यालय, गुरुग्राम में बुलाकर उनके खोए मोबाईल फोन्स को सम्मानपूर्वक सौंपा’ गया है। अपने गुम हुए मोबाईल फोन लेने आए लोगों ने अपने गुम हुए मोबाईल फोन पाकर लोगों ने पुलिस की इस अनूठी पहल के तहत कार्य करते हुए उन्हें उनका गुम हुआ मोबाईल फोन वापिस लौटाने पर गुरुग्राम पुलिस के प्रति अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की व गुरुग्राम पुलिस की भूरी-भूरी प्रसंशा की। लोगों ने गुरुग्राम पुलिस के प्रति अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए यह भी कहा कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा इनके खोए हुए मोबाईल फोन्स लौटकर इन्हें एक अनोखा गिफ्ट दिया है। इन्होंने कभी सोचा भी नही था कि पुलिस इस प्रकार से भी कार्य करती है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!