गुरुग्राम, 30 सितम्बर। बुधवार को गुरुग्राम के सैंकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी (सेवानिवृत्त) देवेन्द्र सिंह कादयान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि गत 22 सितम्बर को देवेन्द्र सिंह कादयान का अचानक हृदयाघात से निधन हो गया था। बुधवार को सेक्टर 5 में स्थित उनके आवास पर उनकी रस्म पगड़ी (तेहरवीं) सभा आयोजित की गई। देवेन्द्र सिंह कादयान अत्यंत सामाजिक अधिकारी थे और हर व्यक्ति की मदद करने को हमेशा तैयार रहते थे। वे झाड़सा की सर छोटूराम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी के लंबे समय से सचिव थे। कादयान अपने पीछे तीन पुत्रों लेफ्टिनेंट कर्नल विकास कादयान, गौरव विशाल कादयान और मेजर मनु विवेक कादयान समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी रस्म पगड़ी पर पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, ब्रिगेडियर आरके गुलिया, ब्रिगेडियर आरपी गुलिया, कर्नल ओपी सिंधु, सर छोटूराम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी के सभी पदाधिकारी, पार्षद अनूप, जसबीर, मीडियाकर्मियों और अधिकारियों समेत शहर और राज्य के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। Post navigation वीरवार को 08 लोग कोरोना को मात देकर मुख्यधारा में लौटे आम आदमी पार्टी ने निगम सफाई कर्मचारियों के धरने को समर्थन दिया