गुरुग्राम 30 सितंबर – आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने निगम कार्यालय सेक्टर 34 पर चल रहे सफाई कर्मचारियों के धरने लड़ाई लड़ रहे गौरव टांक टीम को अपना समर्थन दियाl मुकेश डागर (कोच) जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी गुरुग्राम ने बताया कि आज 46 दिन से सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे हैं निगम ठेकेदार जिन्होंने सफाई व्यवस्था के लिए टेंडर दिए थे उन्होंने कोविड-19 के समय काम कर रहे पुराने वर्करों को हटा दिया और अभी तक उनकी तनखा बाकी हैl ठेकेदार उनको डरा धमका कर उन पर दबाव बनाकर सैलरी डालने के बाद भी उनके अकाउंट से जबरदस्ती पैसा निकाल लेते हैंl ठेकेदार जब चाहे पुराने कर्मचारियों को हटा देते हैं उनकी जगह बाहर से बुलाकर नए कर्मचारी रखते हैं l गुरुग्राम में सफाई कर्मचारियों की बहुत बुरे हालात हैं ना समय पर तनखा मिलती है और ठेकेदार अपनी तानाशाही रवैया से गुरुग्राम में सफाई कर्मचारियों के बहुत बुरे हालात कर दिए है l

डॉ सारिका वर्मा ने कहा कांट्रेक्टर प्रथा खत्म कर निगम को सफाई कर्मचारियों को पक्की नौकरी देनी चाहिए ताकि कमजोर वर्ग का शोषण बंद होl यह कैसा सिस्टम बन गया है 10 महीने से किसान धरना दे रहे हैं, टीचर धरना दे रहे हैं, युवा नौकरी मांगते हुए प्रदर्शन करते हैं और सफाई कर्मचारी डेढ़ महीने से बैठे हुए हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रहीl लोकतंत्र में लोगों की ही आवाज अनसुनी कर रही है यह सरकारl

मुकेश डागर (कोच ) मंजू सांखला जिला महिला अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा विधानसभा अध्यक्ष बादशाहपुर, श्रीमती सुशीला कटारिया विधानसभा गुरुग्राम, तेजिंदर सैनी माइकल संयोजक निगम वार्ड कमेटी ,अनुराग शर्मा ,मुकेश कौशिक, नरेंद्र कुमार संगठन मंत्री बादशाहपुर , धीरज यादव युवा अध्यक्ष दक्षिणी जोन की अगुवाई में ज्वाइंट कमिश्नर साहब से मिले और सफाई कर्मचारियों की परेशानी उनके सामने रखी l ज्वाइंट कमिश्नर ने आश्वासन दिया जल्दी से जल्दी कर्मचारियों की तनखा उनके अकाउंट में डलवाई जाएगी और पुराने कर्मचारियों को काम पर लिया जाएगाl 11 तारीख तक का समय देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा यदि प्रशासन सफाई कर्मचारियों की परेशानियों को दूर नहीं करेगा तो यह धरना बड़ा आंदोलन बन जाएगा और इसमें पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी एमपी राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता जी भी भाग ले सकते हैं l

error: Content is protected !!