पिछले 24 घंटे में जिला में कोरोना के 04 पॉजिटिव केस मिले गुरुग्राम, 30 सितंबर। जिला में कोविड-19 महामारी को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वही दूसरी ओर टेस्टिंग अभियान में पिछले कई दिनों से पॉजिटिव केसों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। जिला में वीरवार को 04 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं जबकि कोरोना को हराकर 08 व्यक्ति स्वस्थ हो गए। गुरुग्राम जिला में अब तक 01 लाख 80 हजार 243 व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। लोगों के स्वस्थ होने के साथ जिला में कॉविड एक्टिव केसों में भी निरंतर कमी देखी जा रही है। अब जिला में 42 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं, जोकि होम आइसोलेशन में है। जिला में कोरोना की रफ्तार कम होने के बावजूद टेस्टिंग पर खासा जोर दिया जा रहा है । अब तक 19 लाख 33 हजार 800 टेस्ट करवाए जा चुके हैं। जिनमें से 17 लाख 79 हजार 795 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 3122 टेस्ट किए गए। कोरोना को हराने के लिए मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज जिला में 05 हजार 805 लोगों को पहली व 25 हजार 179 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक जिला में वैक्सीन की 31 लाख 08 हजार 115 डोज़ दी जा चुकी हैं। जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने कहा कि जिला में कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन नीचे आ रहा है लेकिन हमें अभी भी अपनी जागरूकता व सतर्कता से इसको खत्म करने के लिए प्रयासरत रहना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी सभी जरूरी दिशा निर्देशों की पालना करे। Post navigation जिला में आज 200 टीकाकरण केन्द्रों पर 30 हजार 984 लोगों को लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन नम आँखों से दी देवेंद्र सिंह कादयान को श्रद्धांजलि