होम्योपैैथिक मेडिकल ऑफिसर जयिता चैधरी ने मेडिसन.

राजकीय प्राथमिक पाठशाला हेलीमंडी में कैप का आयोजन

फतह सिंह उजाला
पटौदी । राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में विद्यार्थी वर्ग के बेहतर स्वास्थ को ध्यान में रखते कैनरा बैंक के सामने राजकीय प्राथमिक पाठशाला हेलीमंडी में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजकीय होम्योपैथिक डिस्पेंसरी की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जयिता चैधरी के द्वारा पाठशाला के करीब पौने 300 छात्र छात्राओं को कैल्शियम के साथ-साथ कृमि विनाशक मेडिसन का वितरण किया गया। इस मौके पर स्कूल के मुख्य अध्यापक बाबूलाल, अध्यापिका सुशीला सहित अन्य शिक्षक वर्ग भी मौजूद रहे।

बुधवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाल हेली मंडी में राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान स्कूल में अध्ययनरत सभी छात्र और छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिसन का वितरण किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का विशेष रुप से ध्यान रखा गया । कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक लाभार्थी विद्यार्थियों को एक निश्चित दूरी पर रखते हुए बारी-बारी से सभी को कैल्शियम और पेट में कीड़े मारने के लिए कृमि नाशक मेडिसन उपलब्ध करवाई गई ।

इस मौके पर होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर डॉ जयिता चैधरी ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि मानसून और बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने खान-पान में विशेष रुप से ध्यान रखना जरूरी है। खाना खाने से पहले सभी छात्रों को हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया । इसी प्रकार से विद्यार्थियों को समझाया गया कि बाजार से फास्ट फूड जैसी चीजें खरीद कर खाने से बचें । घर में बना शुद्ध और सादा भोजन ही ग्रहण करें । इसके साथ ही कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क अवश्य पहने और अधिक समय तक भीड़ का हिस्सा भी नहीं बने । स्कूल के मुख्याध्यापक बाबूलाल ने डॉ जयिता चैधरी का आभार व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों का आह्वान किया कि स्वस्थ रहने के लिए साफ सफाई का होना बहुत जरूरी है । बरसात और मानसून का दौर अभी चल रहा है , ऐसे में जहां भी पानी भरा हुआ हो उस पानी में जाने से बचें । बाहर से घर पहुंचे तो सबसे पहले अपने अपने हाथों को साबुन से अवश्य साफ करें।

error: Content is protected !!