कितलाना टोल पर धरना 279वें दिन जारी, किसानों ने की जोरदार नारेबाजी चरखी दादरी जयवीर फोगाट 29 सितम्बर, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चल रहे किसान आन्दोलन में चाहे जितने मुकदमें बन जांए जेल हो जाए उससे किसान मजदूर डरने वाले नहीं हैं। जब तक केन्द्र सरकार तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द नहीं कर देती और न्यूनतम समर्थन मूल्य की संवैधानिक गारंटी नहीं कर देती तब तक आन्दोलन समाप्त नहीं होगा। यह बात युवा कल्याण संगठन के मुख्य संरक्षक कमल प्रधान ने कितलाना टोल पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र की मोदी सरकार बड़े कारपोरेट के दबाव में काम कर रही है इसलिए उनके मुनाफे और संपत्ति बढ़ाने के लिए अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्र उन वास्ते खोल दिए हैं। कृषि क्षेत्र में उनकी घुसपैठ देश की खाद्य सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा करेगी। धरने को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान रणधीर कुंगड़ ने भारी बारिश व बीमारी से नष्ट हुई कपास, मूंग, बाजरा व ग्वार की फसलों की शीघ्र गिरदावरी करवा कर पचास हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने के साथ खेतों में जमा हुए पानी की निकासी करने की मांग की ताकि किसान रबी की फसल की बुआई कर सकें। उन्होंने सभी किसानों के बाजरे की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद सुनिशिचत करने की मांग की। कितलाना टोल पर धरने के 279वें दिन की अध्यक्षता सांगवान खाप से कन्नी प्रधान मास्टर ताराचन्द चरखी, फोगाट खाप से धर्मबीर समसपुर, श्योराण खाप से बिजेन्द्र बेरला, किसान सभा से रणधीर कुंगड़, किसान नेता बलबीर सिंह बजाड़, दिलबाग ढुल, मास्टर राज सिंह जताई, मीरसिंह नीमड़ीवाली, डा० राजू गोरीपुर, महिला नेत्री चन्द्रकला, सन्तरा डोहकी, कमला कितलाना व कृष्णा गोरीपुर ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। मंच संचालन किसान सभा के कामरेड ओमप्रकाश ने किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुब्जानगर, सुबेदार सतबीर सिंह, राजकुमार हड़ौदी, आजाद सिंह फौजी, रामबिलास सेठ, सुलतान खान, समुन्द्र सिंह धायल, सुरेन्द्र डोहकी, बिजेन्द्र फतेहगढ़, रामधारी शर्मा, चन्द्र चमार, राजबीर बोहरा व सुबेदार कंवरशेर चन्देनी इत्यादि मौजूद थे। पंचायत में सर्व सहमति से फैसला आज बुधवार को सर्वजातीय फौगाट खाप उन्नीस की पंचायत बाबा स्वामी दयाल धाम पर प्रधान बलवंत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। पंचायत में सर्व सहमति से फैसला लिया गया कि बीजेपी जेजेपी के जो जनप्रतिनिधि अर्थात् जनता द्वारा चुने हुए नहीं है अगर वे किसी कार्यालय या किसी मातम में आते हैं तो उनका विरोध नहीं किया जायेगा। लेकिन अगर ये अपनी पार्टी या अन्य किसी प्रयोजन हेतू कोई बैठक या जनसभा आदि करेंगे, तब इनका जोर-शोर से विरोध किया जायेगा। खाप फौगाट के पदाधिकारियो ने बताया कि खाप फौगाट उन्नीस के किसी भी गाँव में कोई भी जेजेपी बीजेपी का नेता जनसभा, सामूहिक सभा करेगा तो पुरजोर विरोध किया जायेगा। यह जानकारी खाप फोगाट उन्नीस के सचिव सुरेश फौगाट ने देते हुए बताया कि पंचायत मे उपप्रधान धर्मपाल महाराणा, शमशेर प्रवक्ता, राजबीर कैशियर, सुरेंद्र साहब, ईश्वर रावलधी, राजकपूर, सुनील, जगदीप पूर्व सरपंच, सतीश कमोद, उदयवीर, राकेश खातीवास, डॉ. चंदन सिंह, धर्मवीर नंबरदार, धर्मपाल बसेरा, पप्पल समसपुर, भूपेंद्र सोनू पूर्व सरपंच, किसान नेता राम कुमार कादयान, सोनू टिकाण, अशोक पूर्व सरपंच ढाणी फोगाट, विनोद मोड़ी, नत्थू राम फौगाट, सीताराम फोगाट, लक्ष्मण फोगाट, महिपाल फोगाट, डॉ. अमित फोगाट, डॉक्टर सुभाष, सुमेर फोगाट, मुंशीराम लोहरवाडा, शमशेर सिंह, महावीर पहलवान आदि उपस्थित थे। Post navigation बरसाती पानी की निकासी ना होने से पैतावास कलां के ग्रामीणो मे बिमारी फैलने का डर न्याय मिलने तक जारी रहेगी इंसाफ के लिए लड़ाई।