– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वच्छता में बेहतर कार्य करने वाली एनजीओ, आरडब्लूए, बल्क वेस्ट जनरेटर, स्कूल, स्वच्छाग्रही, ब्रांड एम्बैसडर और नागरिकों को किया गया सम्मानित– नगर निगम, मानेसर द्वारा आरडब्ल्यूए एवं सैक्टर स्तर पर कचरा अलगाव के बारे में जागरूक करने हेतु निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली गुरूग्राम, 28 सितम्बर। भारत सरकार की पहल आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला गुरूग्राम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। नगर निगम गुरूग्राम तथा नगर निगम मानेसर द्वारा लोगों को स्वच्छता, कचरा अलगाव आदि के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम गुरूग्राम की स्वच्छता शाखा द्वारा सैक्टर-39 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उन आरडब्ल्यूए, एनजीओ, बल्क वेस्ट जनरेटर, स्कूल, स्वच्छाग्रही, ब्रांड एम्बैसडर एवं नागरिकों को सम्मानित किया, जिन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव सम्मान समारोह में कार्यकारी अभियंता सुंदर श्योराण, डिप्टी सिविल सर्जन डा.रामप्रकाश राव एवं स्वच्छता सलाहकार अनिल मेहता ने सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र भेंट किए। कार्यक्रम में अमृत महोत्सव की महत्ता और इस उत्सव में भागीदारी के लिए जागरूक किया गया साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने बारे प्रेरित किया। इस मौके पर डेंगू एवं मलेरिया से बचने के उपाय भी बताए गए। नगर निगम मानेसर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत रिहायशी सोसायटियों जैसे बैस्टैक संस्कृति, डीएलएफ हाईट्स, सिद्धार्थ, सेवन लैम्पस, ओरिस एस्टर व ओरिस कारनेशन के नागरिकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया तथा स्वच्छता जागरूकता रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। ये कार्यक्रम 2 अक्तुबर तक चलेंगे। कार्यक्रम में सिटीजन कंसलटैंट जेनिथ चौधरी, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक विजय कौशिक, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, नरेन्द्र कुमार व अनूप ंिसंह सहित स्वच्छता सैनिक उपस्थित थे। Post navigation उपचुनाव किसी पार्टी का नहीं बल्कि इस बात का होगा कि मतदाता तीन काले कृषि कानूनों की हिमायत करते हैं या उनका विरोध: अभय सिंह चौटाला पूर्व रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर का आत्म समर्पण या गिरफ्तारी !