कोरोनाकाल में मृतक पुलिस स्टाफ को 3-3 लाख की सहायता

पुलिसकर्मियों को कोरोना फ्रन्टलाईन वॉरियर्स के रुप में सम्मान दिया.
मैनकाइंड फार्मा कम्पनी जुनेजा ब्रदर्श द्वारा सहायता राशी भेंट की गई

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
 पुलिसकर्मियों को कोरोना फ्रन्टलाईन वॉरियर्स के रुप में सम्मान देते हुए कोरोना संक्रमण के कारण शहिद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को 03-03 लाख रुपयों की धनराशि मैनकाइंड फार्मा कम्पनी जुनेजा ब्रदर्श द्वारा सहायतास्वरुप  भेंट की गई है।’ कोरोना संक्रमण के कारण गुरुग्राम पुलिस के अब तक कुल 01 निरीक्षक, 01 उप-निरीक्षक, 01 एस.पी.ओ. व 01 कुक सहित कुल 04 पुलिसकर्मीयों की मृत्यु हो चुकी है।’

मैनकाइंड फार्मा कम्पनी जुनेजा ब्रदर्श द्वारा पुलिसकर्मियों को कोरोना फ्रन्टलाईन वॉरियर्स मानते हुए कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानस्वरुप उनके परिवार को सहायता राशि के रुप में 03-03 लाख रुपए देने की अनूठी पहल की गई।  इस कङी में सोमवार को सुशील बालाजी, नेशनल हेड मैनकाइंड फार्मा,  विकास पाठक, रिजनल हेड मैनकाइंड फार्मा तथा  विनोद मेहरा, मैनकाइंड फार्मा द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय में के.के. राव  पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम को कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जिन्दगी गंवाने वाले कुल 04 पुलिसकर्मियों के परिजनों के नाम 03-03 लाख रुपयों की धनराशि के चौक सहायतास्वरुप धनराशि के रुप में दिए गए। के.के. राव, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा मैनकाइंड फार्मा कम्पनी जुनेजा ब्रदर्श द्वारा उनकी द्वारा चलाई गई इस अनूठी पहल के लिए उनकी सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई।

Previous post

आईटीआई की 27 ट्रेड में दाखिला लेने पर महिलाओं को मिलेगी 500 रुपये महीने की राशि

Next post

RTI Activist हरिन्द्र धींगड़ा की अपील पैटीशन को किया खारिज, हरिन्द्र धींगड़ा के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गई थी 182 भा.द.स. की कार्यवाही

You May Have Missed

error: Content is protected !!