गुरुग्राम। हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार 19 सितंबर को पानीपत के सेक्टर 25 स्थित सोहम गार्डन में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के नये अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। यह जानकारी गुरुग्राम के पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल ने दी ।

 हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के महामंत्री दुर्गादत्त गोयल ने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. गिरीश कुमार संघी एवं राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मोर ने निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष उमेश अग्रवाल को महासम्मेलन का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल को अब राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है इसलिए हरियाणा प्रदेश के नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल ने बताया कि पानीपत में आयोजित होने वाली इस बैठक में संगठन के विस्तार की चर्चा की जाएगी तथा नई कारिकार्यरिणी के गठन के साथ-साथ प्रदेश की महिला एवं युवा इकाईयों के अध्यक्षों का भी मनोनयन करके संगठन के कार्यों को गति दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन का मुख्य लक्ष्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में वैश्य समाज की डायरेक्ट्री बनाना होगा। हरियाणा के वैश्य समाज के सभी व्यापारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और उद्योगपतियों को संगठन में सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज की विभूतियों की जयंती कार्यक्रम भी प्रदेश स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के नये अध्यक्ष के चुनाव के बाद संगठन के काम को और तीव्र गति मिलेगी। 

One thought on “वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव पानीपत में रविवार 19 सितंबर को”

Comments are closed.

error: Content is protected !!