बलिदानी तरुण भारद्वाज की शहादत पर देश को नाज.
शहीद के निवास स्थान गाँव भौंडसी गुरूग्राम पहुँचे

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
 सियाचिन में डयूटी के दौरान अपने प्राणों को देश के लिए न्योछावर करने वाले अमर बलिदानी तरुण भारद्वाज की शहादत पर हरियाणा प्रदेश ही नही पूरे देश को नाज हैं, ये बातें जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कही, जो आज अमर शहीद को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने शहीद के निवास स्थान गाँव भौंडसी गुरूग्राम पहुँचे थे। यहाँ पहुँच के उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित करे व शहीद के परिवार से मुलाकात की।

16 राजपूत बटालियन में सिपाही के तौर पर तैनात रहे तरुण भारद्वाज 9 सितंबर को पेट्रोलिंग के दौरान ग्लेशियर की चपेट में आने से शहीद हो गए थे। उनका अंतिम संस्कार 12 सितंबर को गाँव भोंडसी में पूरे राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ किया गया था। जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने शहीद के परिवार से मुलाकात कर उनको ढाँढस बंधाया व विश्वास दिलाया कि जेजेपी परिवार पूरी तरह से शहीद के परिवार के साथ है तथा शहीद के परिवार को किसी भी तरह की परेशानी नही आने दी जायेगी।

इस अवसर पर उनके साथ जजपा के गुरूग्राम के जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा, राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा, प्रदेश सह सचिव सुरेंद्र ठाकरान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश सहरावत, एस सी सेल के जिला सयोंजक अमरनाथ जेई, बादशाहपुर ईस्ट से हल्का प्रधान नरेश यादव, युवा जिला सयोंजक व मनोनीत निगम पार्षद कृष्ण गाडौली, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, सतबीर गाडौली, सन्नी कटारिया, पवन धनकोट, रोहित मोर, सोनू सहरावत सहित गाँव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!