जिला में रविवार को 30 केन्द्रों पर 02 हजार 662 लोगों को लगाई गई कोरोना रोधी वैक्सीन

-जिला में अब तक वैक्सीन की 26 लाख 25 हजार 842 डोज़ लगाई जा चुकी है

गुरुग्राम, 12 सितंबर। जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज 02 हजार 662 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई गई। आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल 26 लाख 25 हजार 842 डोज़ दी जा चुकी है।

जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ एम. पी सिंह ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज जिला के 30 टीकाकरण केन्द्रों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 536 लोगों को पहली डोज़ दी गई। इसी के साथ 01 हजार 792 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई।

डॉ सिंह ने कहा कि आज 44 वर्ष से अधिक आयु के 83 नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। वहीं 239 लोगों ने वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज़ लगवाई। जिला में आज 12 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई।

डॉ एम. पी सिंह ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा हर स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है। जिला के सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक स्वयं व अपने सभी परिचितों का टीकाकरण अवश्य कराए।

You May Have Missed

error: Content is protected !!