गुरुग्राम – नगर-निगम क्षेत्र के अधीन आज न्यू पालम विहार व् आस-पास क्षेत्र के लोगों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा अवैध कॉलोनियों के नाम पर भेदभाव रूप अपनाते हुए भ्रष्टाचार के तहत तोड़फोड़ करने तथा लोगों को मूलभूत सुविधाएँ नही देने को लेकर गुस्साए लोगों ने निगम प्रशासन तथा बिजली बोर्ड के खिलाफ विशाल प्रदर्शन करते हुए कृष्णा चौक पर धरना देकर बेठ गये। मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार सुशील मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुनते हुए ज्ञापन लेकर आश्वासन दिया कि वह इस मामले को निगम आयुक्त व् एस.सी. बिजली निगम के संज्ञान में पहुंचाने का कार्य करेगें।

  ज्ञात होकि गुरुग्राम में जगह जगह हो रही तोड़फोड़ तथा लोगों को सरकारी सुविधाएं नही मिलने को लेकर जन अधिकार संगठन ने लोगों की मुहीम को उठाते हुए आज लोगों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए और धरना दिया। धरने का नेर्तित्व कर रहे बीर सिंह सरपंच ने कहा कि इस मामले को लेकर उनके समक्ष लोग काफी बार आ चुके है, निगम प्रशासन के अधिकारी मिलीभगत कर अवैध निर्माण को बढ़ावा देते है और जिस जगह से अधिकारीयों की सांठ गाँठ नही होती उन निर्माण को तोड़ने मौके पर पहुँच जाते है। प्रशासन की इस कार्यवाही से लोग नाखुश है। वही बिजली निगम के अधिकारी बिजली कनेक्शन देने के नाम पर भ्रष्टाचार मचा रहे और शिकायतों पर कभी समय पर कार्य नही करते है। गुरुग्राम प्रशासन लोगों को मूलभूत सुविधाएँ देने में नाकाम शाबित हुआ है, जिसके खिलाफ आज यह प्रदर्शन किया जिसके बाद कृष्णा चौक पर धरना प्रदर्शना दिया गया। उन्होंने कहा कि आज निगम आयुक्त व् बिजली एस.सी. के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौप अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया है, यदि उनकी समस्याओं की सुनवाई नही हुई तो पुनः इस तरह से प्रदर्शन तथा धरना देकर प्रशासन की पोल खोलने का फिर कार्य किया जाएगा।

error: Content is protected !!