चण्डीगढ़, 8 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विपणन सीजन 2022-23 के लिए सभी रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति की आयोजित बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों की वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की गई। आज यहां जारी एक ब्यान में मुख्यमंत्री ने इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुणी करने की दिशा में यह किसान-मैत्री का एक ठोस कदम है, जिससे किसानों को निश्चित रूप से उत्पादन लागत पर अधिक लाभ के साथ अतिरिक्त आय होगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए वरदान सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार किसान हितों के प्रति गंभीर है और किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए लगातार कार्य करते हुए हरसंभव कदम उठा रही है। प्रत्येक वर्ष बुआई से पहले फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी की जाती है ताकि किसान यह निर्णय ले सके कि उसे किस फसल की बुआई करनी है जिससे उसको अधिक आय अर्जित हो सके। श्री मनोहर लाल ने कहा कि गेहूं की एमएसपी में 40 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के साथ नई कीमत अब 2015 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। इसी प्रकार, जौ की एमएसपी में 35 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के साथ नई कीमत अब 1635 रुपये प्रति क्विंटल, चने की एमएसपी में 130 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के साथ नई कीमत अब 5230 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के साथ नई कीमत अब 5500 रुपये प्रति क्विंटल, कैनोला एवं सरसों की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के साथ नई कीमत अब 5050 रुपये प्रति क्विंटल तथा कुसुम के फूल की एमएसपी में 114 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि के साथ नई कीमत अब 5441 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। Post navigation तुरंत प्रभाव से फरीदाबाद और गुरुग्राम के उपायुक्त सीएसआर ट्रस्ट की प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव मनोनीत भ्रष्टाचार का आरोप लगाने पर रोड़वेज कर्मचारी भड़के