चण्डीगढ़, 7 सितंबर – हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लैब-अटैंडेंटस के लिए भी ऑनलाइन ट्रांसफर पोलिसी को मंजूरी दे दी है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लैब-स्टॉफ के समान वितरण को सुनिश्चित करने तथा कर्मचारियों की सेवा-संतुष्टि के लिए उक्त पोलिसी को मंजूर किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे स्कूल शिक्षा विभाग के कार्य-प्रदर्शन में भी सुधार होगा। यह पोलिसी विभाग के फील्ड कार्यालयों में नियमित आधार पर लगे लैब-अटैंडेंटस पर ही लागू होगी। Post navigation हरियाणा को जल्द मिलेगी ई-टिकटिंग की सौगात, अब हर बस में सवार यात्रियों की संख्या की होगी विभाग को जानकारी हाई पॉवर परचेज कमेटी ने 160 करोड़ रुपये की खरीद को दी मंजूरी