इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला 9 सिंतबर को सोहना में पहुंचेंगे.
प्रदेश सरकार का भूमि अधिग्रहण बिल भूस्वामित्व की स्वतंत्रता का हनन.
केंद्र सरकार के अनुचित निर्णयों से राष्ट्र का अन्नदाता आंदोलनरत

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला प्रदेशव्यापी जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनों की कड़ी में 9 सितंबर को माधव वाटिका, सोहना में जिला गुरुग्राम के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इनेलो सुप्रीमो की जेल से पूर्णकालिक रिहाई के बाद प्रथम कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। पटौदी , हेलीमंडी और एक दर्जन से ज्यादा गांव खेड़ा, खुर्रमपुर, डाबोधा, बसुंडा, तिरपडी, खंडेवला, खोड, नानू कलां,  गदाईपुर, छावन, मिलखपुर, इन्छापूरी और जसात में तूफानी जनसंपर्क के बाद इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व प्रत्याशी पटौदी सुखबीर तंवर ने उपरोक्त जानकारी दी। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने प्रदेश में निरंतर बढ़ती महंगाई, सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर पर प्रश्न उठाते हुए भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर तीखे प्रहार किए। प्रदेश सरकार द्वारा विगत सत्र में पारित भूमि अधिग्रहण बिल किसानों की भूस्वामित्व की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है। इस कुठाराघात को कदापि सहन नही किया जाएगा।

केंद्र सरकार के अनुचित निर्णयों से राष्ट्र का अन्नदाता आंदोलनरत है और भाजपा सरकार के सौतेले व्यवहार से किसानों में रोष व्याप्त है। कृषि के नाम पर पूंजीपतियों को पोषित करने वाले तीनों कृषि कानून अन्नदाता के लिए ष्मौत का फतवाष् है। प्रदेश की गठबंधन सरकार प्रदेश की जनता में व्याप्त रोष और विरोध के दृष्टिगत ऐलनाबाद के उपचुनाव से 9 महीने बाद भी भाग रही है जबकि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने दो राज्यो पश्चिम बंगाल और ओडिशा में उपचुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। ऐलनाबाद उपचुनाव जब भी होगा चुनाव परिणाम से गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी। लॉकडाउन के दौरान शराब और रजिस्ट्री घोटाले किसी से छिपे नही है। निरंतर पेपर लीक होना बेरोजगार युवाशक्ति के हितों से खिलवाड़ है। इस अवसर पर जिला संगठन सचिव राज मिलखपुर, जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) मुजाहिद साबरी, जिला अध्यक्ष (टपरीवास प्रकोष्ठ) छन्नू राम बावरिया, जोन अध्यक्ष मास्टर निहाल बसुंडा, पूर्व पार्षद प्रवीण यादव, धनराज यादव, बिशम्बर थानेदार, जगदेव यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!