-स्वास्थ्य सेवाओं के इजाफे में सहायक सिद्ध होंगे यह उपकरण:-डीसी

गुरुग्राम,02 सितंबर। जिला में कोरोना महामारी को हराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर सार्थक प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन के इस कार्य मे विभिन्न निजी संस्थाओं द्वारा भी निरन्तर सहयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिल्ली की यूनाइटेड वे संस्था ने जिला उपायुक्त को कोरोना महामारी से जारी लड़ाई में सहायक सिद्ध होने वाले विभिन्न प्रकार मेडिकल उपकरण भेंट किए है।

जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने इस पुनीत कार्य के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ स्वैच्छिक संस्थाएं, गैर सरकारी संगठन और प्रबुद्ध नागरिक भी कोरोना वायरस संक्रमण की इस लड़ाई में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिए जा रहे सहयोग से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा सभी नागरिक सरकार द्वारा निर्धारित किए गए सभी दिशा निदेर्शों का पालन कर इस महामारी को हराने में सहयोग करे।

इस अवसर पर यूनाइटेड दिल्ली के सीईओ सचिन गोलवलकर ने बताया कि आज उनकी संस्था ने अपने कॉरपोरेट सहयोगी सिस्को के साथ मिलकर जिला प्रशासन को दो 2 क्रैश कार्ट्स, 10 सेमी फाउलर बेड्स, 20 बीपी मशीन, 1 इन्फ्यूजन पंप, 10 एयर प्यूरीफायर, 3 वेंटिलेटर, 100 वेंटिलेटर ट्यूबिंग सर्किट, 158 ऑक्सीजन कनेक्टर और 160 ऑक्सीफ्लो मीटर मीटर भेंट किए है।

इन उपकरणों का आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न कोविड केयर संस्थानों में उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त निकट भविष्य में अन्य किसी उपकरण अथवा सहायता की आवश्यकता आएगी तो उसमें भी उनकी संस्था सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेगी।

error: Content is protected !!