आज दिनांक 24 अगस्त को गुरूग्राम के सैक्टर 29 स्थित लैजरवैली ग्राउंड़ में भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्धित हरियाणा ऑटों चालक संघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री योगेश शर्मा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में एकत्रित होकर सरकार से मांग की कि जो सरकार ने ई जोन में सभी ऑटों के चलने की पाबंदी की है, उसे लिखित में वापिस लेकर हजारों ऑटों चालको और लाखों उनके परिवार के सदस्यों को जीवन दान देना चाहिए। ऑटों चालको की संख्या देखकर नगर निगम कमीश्नर महोदय ने लिखित ब्यान जारी कर सूचना दी कि गुरूग्राम में सीएनजी और डीजल के ऑटों पहले की ही तरह चलेंगे और केवल 10 साल से पुराने डीजल के ऑटों को ई रिक्सा में बदला जाएगा।

हरियाणा ऑटों चालक संघ की बैठक को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार को कोई हक नही है, जो ऑटों चालको की रोजी रोटी बन्द करे।

हरियाणा ऑटों चालक संघ की बैठक में भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षा गार्गी कक्कड़ जी की ओर से आये प्रतिनिधी मंडल ने आश्चासन दिया कि सरकार की ऐसी कोई मंशा नही है कि गुरूग्राम से ऑटों को हटाकर हजारों ऑटों चालको को बेरोजगार किया जाएं, उन्होने कहा कि आज सायंकाल तक सरकार की ओर से लिखित में ब्यान आ जाएगा कि गुरूग्राम में पहले की तरह ऑटों चलेंगे। जिस पर सभी ऑटों चालको ने उनका आभार व्यक्त किया।

हरियाणा ऑटो ंचालक संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश शर्मा ने कहा कि युनियन सरकार को दो दिन का समय और देती है। अगर दो दिनों में सरकार ने लिखित में यह आदेश जारी नही किया तो हयिाणा ऑटों चालक संघ के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रर्दशन करने को मजबूर होंगे। योगेश शर्मा ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि युनियन का तीन सदस्य प्रतिनिधीमंडल उपायुक्त महोदय एवं नगर निगम कमीश्नर महोदय को अपना ज्ञापन सौपने गया है। हमे उम्मीद है कि प्रसाशन हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करेगा।प्रतिनिधीमंडल ने बैटक में पहुंचते ही धोषणा की कि नगर निगम कमीश्नर महोदय ने लिखित ब्यान जारी करते हुए हमारी मांगों को मान लिया है और यह घोषणा कर दी है कि गुरूग्राम में डीजल और सीएनजी के ऑटों पहले की ही तरह बिना रोकटोक के चलेंगे। सरकार की योजना केवल और 10 साल से पुराने डीजल के ऑटों को ई रिक्सा में बदलने की हैं।

यह घोषणा होते ही भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने हरियाणा ऑटों चालक संघ के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और सरकर व प्रसाशन का आभार प्रकट किया।

हरियाणा ऑटों चालक संघ के हजारो की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारों के साथ अपनी खुशी को व्यक्त किया।
हरियाणा ऑटों चालक संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश शर्मा ने हरियाणा सरकार का, भारतीय मजदूर संघ हरियाणा का, तमाम युनियनों के प्रधानों का, भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्षा बहन गार्गी कक्कड जी का, कुलभूषण भारद्वाज जी का, नवीन गोयल जी सहित मीडिया के साथियों का, पुलिस प्रसाशन गुरूग्राम, जिला प्रसाशन व नगर निगम गुरूग्राम एवं गुरूग्राम की जनता का विशेष आभार प्रकट किया।

योगेश शर्मा ने कहा कि सरकार के इस फैसले ने लाखों लोगों को नया जीवनदान देने का काम किया है। योगेश शर्मा ने पुलिस प्रसाशन से आग्रह किया कि इस दौरान जिन ऑटों को ब्रांड किया गया है उन्हे तुरंत छोड़ा जाएं। इस अवसर पर भोला प्रधान नात्थुपुर, सुनील राधव खांडसा, अजय कुमार, बीर सिंह तंवर, अजय चौधरी, दीपप्रकाश गुप्ता, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष बालकिशन हुडडा, कार्यकारी अध्यक्ष समय सिंह, उपाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, जिला मंत्री जयदेव कोटड़ा, दुर्गेश कुमार, सच्च्दिानन्द तिवारी सहित हजिारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया।

error: Content is protected !!