जिला गुरुग्राम में मंगलवार को 07 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए, कोरोना के 07 पॉजिटिव केस मिले

गुरुग्राम, 24 अगस्त। जिला में कोरोना को हराने के लिए निरंतर प्रयासरत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार जिला में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए टेस्टिंग पर खासा जोर दिया जा रहा है । जिला में अब तक 18 लाख 44 हजार 671 टेस्ट करवाए जा चुके हैं जिनमें से 16 लाख 60 हजार 250 नेगेटिव आए हैं। वही पिछले 24 घंटे में जिला में 03 हजार 389 लोगों के टेस्ट किए गए जिनमे से 07 लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जिला में आज 07 नागरिक कोरोना को हराकर फिर से स्वस्थ जीवन मे लौट आये है। आज की संख्या को मिलाकर जिला में अब तक 1 लाख 80 हजार 36 नागरिक स्वस्थ हो चुके है। लोगों के स्वस्थ होने के साथ जिला में कॉविड एक्टिव केसों में भी निरंतर कमी देखी जा रही है। अब जिला में 74 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं, जिनमें से 67 मरीज होम आइसोलेशन में है।

कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज जिला में 10 हजार 101 लोगों को पहली व 09 हजार 384 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक जिला में वैक्सीन की 22 लाख 23 हजार 552 डोज़ दी जा चुकी हैं।

जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने कहा कि जिला में कोरोना का प्रकोप भले ही कम हो गया है लेकिन हमें अभी भी अपनी जागरूकता व सतर्कता से इसको खत्म करने के लिए प्रयासरत रहना है। उन्होंने कहा कि जब भी घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने व प्रशासन द्वारा जारी सभी जरूरी दिशा निर्देशों की पालना करे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!