कितलाना टोल पर 243वें दिन दिल्ली बॉर्डर पर 26-27 अगस्त को होने वाले सेमिनार का लेकर हुई मंत्रणा चरखी दादरी जयवीर फोगाट 24 अगस्त- केंद्र और हरियाणा की सरकार किसान और मजदूरों को जाति और धर्म में बांटकर गरीब और मध्यम वर्ग को और कमजोर बनाने पर तुली हैं। यह बात युवा कल्याण संगठन के सुभाष यादव ने कितलाना टोल पर किसानों के अनिश्चितकालीन धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि कि वे अपनी हरकतों से बाज आएं वर्ना तीन काले कानूनों के खिलाफ नौ महीने से आंदोलनरत किसान और मजदूर कड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे। मजदूर नेता सुखदेव पालवास ने कहा कि सरकार ने बड़े सार्वजनिक उपक्रमों को प्राइवेट हाथों में देकर युवाओं के हितों पर बड़ा कुठाराघात किया है इससे बेरोजगार युवाओं की लंबी चौड़ी फौज खड़ी हो गई है। सरकार का ध्यान केवल पूंजीपतियों के पोषण पर है और किसान मजदूरों का जमकर शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान और मजदूर एकजुटता के साथ सरकार की जन विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करेंगे और जब तक तीनों काले कानून रद्द नहीं होते हमारा संघर्ष जारी रहेगा। कितलाना टोल पर धरने के 242वें दिन सांगवान खाप 40 के सुरजभान सांगवान, श्योराण खाप के प्रधान बिजेंद्र बेरला, फौगाट खाप के धर्मपाल महराणा, किसान सभा के रणधीर कुंगड़, बलबीर बजाड़, सुभाष यादव, प्रोफेसर जगमिंद्र सांगवान, मीरसिंह नीमड़ीवाली,शब्बीर हुसैन, कमलेश, धनपति, मामकौर, संतरा देवी ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान आंदोलन के नौ महीने पूरे होने पर 26 और 27 अगस्त को दिल्ली में होने वाले सेमिनार के लिए अध्यक्ष मंडल ने विस्तृत रूप से मंत्रणा की। धरने का मंच संचालन गंगाराम श्योराण ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुब्जानगर, आजाद प्रधान अटेला, सत्यवान कालूवाला, सूबेदार कंवरशेन सांगवान, शब्बीर हुसैन, सूबेदार सत्यवीर, शमशेर सांगवान, सुंदर पहलवान, जगदीश हुई, संजय मानकावास इत्यादि मौजूद थे। Post navigation बाढड़़ा नगर पालिका क्षेत्र को मिला शहरी तर्ज पर बिजली सप्लाई, विधानसभा में विधायक नैना चौटाला ने रखी मांग चकबंदी की मांग को लेकर राजदीप फौगाट के नेतृत्व में दुष्यंत चौटाला से मिले पैंतावास खुर्द और तिवाला के ग्रामीण