-15 लोग मेडिकल कारणों से हुए रिजेक्ट-हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी ने किया शुभारंभ गुरुग्राम। नवकल्प फाउंडेशन की ओर से लगाए गए रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया। पंजीकरण 47 लोगों के हुए थे, लेकिन मेडिकल कारणों के चलते 15 लोगों का रक्त नहीं लिया जा सका। नवकल्प की ओर से कोरोना काल में यह 14वां रक्तदान था। डीएलएफ फेज-1 स्थित 9, बोधि मार्ग पर यह शिविर लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी ने किया। नवकल्प फाउंडेशन और फिनमार्ट रियल्टी द्वारा थैलीसीमिया मरीजों के लिए रोटरी ब्लड बैंक गुडग़ांव के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। नवकल्प के इस 14वें रक्तदान शिविर में रक्तदान के साथ-साथ नवकल्प फाउंडेशन ने निरामया नेत्र बैंक के साथ मिलकर नेत्रदान जागरुकता अभियान भी चलाया गया। शिविर में आने वालों को नेत्रदान करने का संकल्प लेने के लिए प्रेतिर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बोधराज सीकरी ने कहा कि कोरोना महामारी ने हम सबको एक-दूसरे की नि:स्वार्थ मदद करने के लिए जागृत किया। उन्होंने कहा कि ऐसी बड़ी आपदा में नवकल्प फाउंडेशन ने जिस तरह से समाजसेवा के कार्यों को किया, वह सराहनीय हैं। फिनमार्ट रियल्टी के एमडी सुमित चौधरी ने कहा कि नवकल्प फाउंडेशन द्वारा कोरोना काल में जिस तरह से जनसेवा का यह कार्य शुरू किया गया। वह अनुकरणीय है। हर किसी को संस्था के कार्यों का अनुसरण करना चाहिए। समाजसेवा के क्षेत्र में रक्तदान करना बहुत बड़ा दान है। हम सबको इसके लिए सदा तैयार रहना चाहिए। रोटरी क्लब ऑफ गुडग़ांव साउथ सिटी के पूर्व अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि हम सबका यही प्रयास है कि शहर में किसी भी तरह से खून की कमी ना हो। इसलिए समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं। नवकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि हमारा सदा यही प्रयास रहता है कि खून की कमी की वजह से किसी को दिक्कत ना आए। इसलिए पहले लॉकडाउन से लेकर अब तक संस्था रक्तदान शिविर लगाती आ रही है। यह 14वां रक्तदान शिविर था। चाहे रक्त कितना भी यूनिट एकत्रित हो, उनके प्रयास सदा जारी रहेंगे। भविष्य में भी इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे। इस मौके पर फिनमार्ट रियल्टी के एमडी सुमित चौधरी, रोटरी क्लब ऑफ गुडग़ांव साउथ सिटी के पूर्व अध्यक्ष नवीन गुप्ता, नवकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल आर्य, नवकल्प रक्तदान अभियान के संयोजक व लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष सतीश सिंगला, उपाध्यक्ष रजनीश चड्ढा, मुकेश गुप्ता, मंजीत चौधरी, अमित चौधरी, अजेंद्र लोहरा आदि मौजूद रहे। Post navigation युवा पीढ़ी का खेलों की तरफ अच्छा रुझान: कर्नल अजय सरकार मस्त अपना स्तुतिगान करने में, क्या जनता का है ध्यान?