फ्रीडम रन में एनसीसी के 230 छात्र-छात्राएं हुए शामिल.
5वीं बटालियन एनसीसी गुरुग्राम द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन आयोजित/
अर्जुन अवार्डी एसीपी अखिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम ।
 आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को 5वीं हरियाणा बटालियन एनसीसी गुरुग्राम द्वारा ताऊ देवीलाल स्टेडियम में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। फ्रीडम रन में एनसीसी के 230 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में कैडेट्स का उत्साहवर्धन करने के लिए अर्जुन अवार्डी बॉक्सर एसीपी अखिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने फ्रीडम रन को हरी झंडी दिखाकार रवाना किया।

5वीं हरियाणा बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय कुमार व एडम आफिसर कर्नल मुकेश कुमार हुड्डा के मार्गदर्शन में आयोजित इस फ्रीडम फ़ॉर रन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्डी बॉक्सर एसीपी अखिल कुमार ने दौड़ को फ्लैग ऑफ करने से पूर्व अपने संबोधन में कहा कि आज देश के युवा पीढ़ी का खेलों की तरफ अच्छा रुझान है और हम खेलों में भी अपना भविष्य बना सकते हैं। खेल के माध्यम से युवा खुद को स्वस्थ रखने के साथ साथ देश सेवा में भी अपना योगदान दे सकते है। आयोजित फ्रीडम फ़ॉर रन में  जिला के 3 कॉलेज, 09 स्कूल सहित विभिन्न आईटीआई के 186 छात्र व 44 छात्राओ सहित 2 जेसीओ, 04 एनसीओ सहित 09 एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सतीश यादव व सुशील कुमार सैनी सहित सूबेदार राजबीर व नायब सूबेदार अशोक कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!