गुरुग्राम – गुरुग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, समाजसेवी, हरियाणा सरकार द्वारा नवगठित सी. एस. आर. ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री बोधराज सीकरी जी द्वारा भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी के संकल्प:- “सब को वैक्सीन, मुफ़्त वैक्सीन अभियान” के तहत चोटी पंचायतसभा(रजि.), न्यू कॉलोनी में टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि चोटी बिरादरी सभा के प्रधान श्री ओम प्रकाश कथूरिया, चेयरमैन ओम स्वीट्स द्वारा उनसे संपर्क कर चोटी पंचायत धर्मशाला में टीकाकरण करवाने के लिए प्रार्थना की गई ताकि यहाँ के लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके |

श्री बोधराज सीकरी जी द्वारा सी. एम. ओ. गुरुग्राम से आग्रह करके इस कैंप को स्वीकृति प्रदान करवाई गई | 

उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेश का गुरुग्राम ही केवल एक ऐसा जिला है जहाँ 21 लाख से भी अधिक लोगों को टीकाकरण की सुविधा प्राप्त हो चुकी है और यह प्रदेश के तेजस्वी मुख्यमंत्री की कार्य कुशलता का प्रतीक है उन्होंने इस मौके पर सभा की कार्यकारिणी एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्ति ओम प्रकाश कथूरिया (ओमस्वीट्स), सुनील कथूरिया (ओमस्वीट्स), ओम प्रकाश कथूरिया, राजकुमार कथूरिया एडवोकेट, रमेश कथूरिया, बलदेव गुगलानी, राजेश टूटेजा, धर्मेन्द्र बजाज, रमेश कामरा, गजेन्द्र गोसाई, दयानन्द आहूजा, सुभाष डुडेजा, अर्जुन देव, सोहन लाल कपूर, सुभाष गाँधी, अमीरचंद, सुभाष नागपाल, श्रीधर, नरेन्द्र, भीमसेन, मनीष बगई उपस्थित रहे | 

टीकाकरण करवाते समय कोविड के समस्त नियमों का दृढ़ता से पालन किया गया |  उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि यद्यपि कोविड टीकाकरण से नियंत्रण आएगा लेकिन सभी लोग मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग, समय-समय पर सेनेटाईज करना ना भूले |