14 अगस्त 2021 को सायं 5 बजे से 7 बजे तक आर्यसमाज, सेक्टर-7 एक्सटेंशन, गुरुग्राम के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर“एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया |  जिसकी अध्यक्षता श्री कन्हैया लाल आर्य जी की |  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे,गुरुग्राम शहर के जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री बोध राज सीकरी जी (उपाध्यक्ष – हरियाणा स्टेट सी. एस. आर. ट्रस्ट) और शहर के गणमान्य व्यक्तियों जैसे श्री ओम प्रकाश कथूरिया जी( ओमस्वीट्स ), श्री के. के. गाँधीजी( अध्यक्षIDA, सेक्टर-37, गुरुग्राम), श्री जगदीश मेहता जी (शिक्षाविद् एवंसमाजसेवी), श्री नरेश चावला जी(सदस्य, सी.एम. निगरानी समिति, गुरुग्राम), श्री नन्द गाबा जी (समाजसेवी एवं उद्योगपति) ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम की शोभा बढाई | 

इस कार्यक्रम में श्री बोधराज सीकरी जी ने अपने व्यक्तव्य में हमारे देश की स्वतंत्रता लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीरोंएवं वीरांगनाओं की वीरता का बखान ओजपूर्ण वाणी में इस प्रकार किया मानो एक कवि वी ररस में अपनी कविता का वर्णन करता है, जिसे सुनकर इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों में रोंगटे खड़े हो गये | 

उन्होंने कहा कि हमें देश के शहीदों के कारण ही आज हम सब आजादी की खुली हवा में साँस ले पा रहे है |  अत: हम सभी उन शहीदों के प्रति कृतज्ञ है और उनके बलिदान और शहादत को प्रणाम करते है |   

इस कार्यक्रम के उपरांत आर्य समाज, गुरुग्राम ने श्री बोधराज सीकरी के कर- कमलों द्वारा गरीबों के लिए धर्मार्थ चिकित्सालय का उद्घाटन मंत्रोच्चारण के बीच करवाया|

error: Content is protected !!