गुरूग्राम : न्यू कालोनी स्थित गीता भवन के प्रांगण में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता व हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी द्वारा लोगों को प्रसाद स्वरुप पौधे वितरित किए गए। बोधराज सीकरी द्वारा पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए चलाए गए अभियान की केंद्रीय श्री सनातन धर्मसभा के प्रधान सुरेंद्र खुल्लर सहित शहर के दर्जनों मंदिरों के पुजारी, पदाधिकारी व वहां उपस्थित धार्मिक-सामाजिकलोगों ने सराहना की। कार्यक्रम के दौरान हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों के जीवन में पेड़-पौधों का मनुष्य जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि आज दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण के चलते मनुष्य को स्वच्छ ऑक्सीजन नहीं मिल पाती, तथा कई जगहों पर विकास के कारण लोगों द्वारा वृक्ष काटे गएहैं। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनेजीवन में पौधे अवश्य लगाने चाहिए, जहां तक हो सके बच्चों के जन्मदिवस,साल गिरह आदि खुशी के मौके पर एक पौधा अवश्य लगाएं तथा उसकी जब तक एक बच्चे की भांति देखभाल करें, तब तक वह पौधा बड़ा न हो जाता। बच्चों को पौधे वितरित करते हुए कहा कि वे अपने परिजनों, दोस्तों, संबंधियों को भीपौधारोपण के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के दौरान शहर की शिरोमणि संस्था केंद्रीय श्रीसनातन धर्मसभा एवं हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी द्वारा 51 मंदिरों के पदाधिकारियों को 51-51 पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय श्री सनातन धर्मसभा के सभी पदाधिकारी वहां पर स्थित एसडी मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल गीता भवन के प्रिंसीपल,स्टाफ एवं बच्चों के अलावा संस्था के प्रधान सुरेंद्र खुल्लर, बालकृष्णखत्री, एडवोकेट सुभाष ग्रोवर, गजेंद्र गौसाईं, ओपी बंधू, किशोरीलाल डूडेजा, मनीष खुल्लर, उदयभान ग्रोवर, एचएल मिगलानी, रविंद्र खुल्लर आदि मौजूद रहे।स्कूल के लगभग 200 विद्यार्थियों को पौधे देकर उन्हें उनकी महत्वता से अवगत कराया | Post navigation तीन दिवसीय तैराकी चैंपियनशिप 20 से 22 अगस्त तक गुरुग्राम में एक शाम शहीदों के नाम…