डी॰एल॰एफ़॰ फ़ेज़ एक में विशाल टीकाकरण का आयोजन : गुरुग्राम विधायक सुधीर सिंगला और हरियाणा सी॰एस॰आर॰ ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोध राज सिकरी ने मिल कर किया श्री गणेश

गुरुग्राम -आज 14 अगस्त 2021 को एफ़ ब्लॉक कम्यूनिटी सेंटर डी एल फ फ़ेज़-1 गुरुग्राम में श्रीमती सविता चौधरी अध्यक्ष ई ब्लॉक रेज़िडेंट वेल्फ़ेर असोसीएशन डी एल एफ द्वारा समाज के निम्न वर्ग़ के लोगों के लिए छठे कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें १५०० वैक्सीन मुफ़्त लगाए है। इस कैम्प में एनसीआर क्षेत्र के ग़रीब मज़दूर लोगों को वैक्सीन लगाया गया। जनता को उनके घरों से लाने ले जाने के लिए ऊबर कारों एवं बस की मुफ़्त वायावास्था की गई।

आज के कैम्प में श्री सुधीर सिंगला विधायक गुरुग्राम एवं समाज सेवक श्री बोध राज सिकरी वाइस चैरमन सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा ने कैम्प का दौरा किया और सविता चौधरी के कार्यों की भूरी भूरी सराहना करते हुए कहा की हम वैक्सीन के द्वारा ही करोना की तीसरी लहर का सामना कर सकते है।

श्री सुधीर सिंगला जी ने बताया की स्वास्थ्य विभाग और एनजीओ क़े सहयोग से सविता चौधरी द्वारा अब तक 4500 लोगों की मुफ़्त वैक्सीन लगवा चुकी हैं। श्री बोध राज सिकरी ने लोगों में अनुशासन और धेर्य की प्रशंसा की और सविता चौधरी को साधुवाद किया। कैम्प क़े आयोजन में समाज सेवी संस्था रॉबिनहुड आर्मी और स्वस्ति संस्था द्वारा पूरण सहयोग दिया गया। अपोलो हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ़ द्वारा वैक्सिनेशन किया गया। डी एल फ ग्रूप द्वारा इन्फ़्रस्ट्रक्चरएवम् लजिस्टिक सपोर्ट प्रदान किया गया द एल एफ के डिरेक्टर श्री शिरीष वाघ ने कहा की उनकी कम्पनी सविता जी जैसे समाज सेवकोंका साथ हमेशा देगी। सविता चौधरी ने कहा की वह हमेशा समाज सेवा करती रही है l

आज के कैम्प में टीम EBRWA के श्री जोगिन्दर सिंह सुरेंद्र मल्होत्रा, गितांजलि भसिन, विनोद शर्मा, गीतू रसवनंत, लता शर्मा, अंजु दुआ, शरत चंद्र मरवा , शिवानी रंजन एवं अतुल करिशन नेपूरण सहयोग दिया।

error: Content is protected !!