रिहर्सल में उपायुक्त तथा पुलिस आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा।

गुरूग्राम, 13 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य रूप से आयोजित करने के लिए आज फुलड्रैस रिहर्सल आयोजित की गई। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह गुरूग्राम के सैक्टर-38 स्थित ताउ देवी लाल खेल परिसर के चौधरी सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट पवेलियन में आयोजित किया जाएगा । समारोह में इस बार हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि होंगे। वे 15 अगस्त रविवार को ठीक 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे।

आज फुलड्रैस रिहर्सल को उपायुक्त डॉ यश गर्ग तथा पुलिस आयुक्त के.के. राव ने देखा और प्रतिभागियों को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक टीमों द्वारा एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनके माध्यम से देश की अनेकता मे एकता की छवि प्रस्तुत की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी-अपनी प्रस्तुति को आकर्षक बनाने के लिए विद्यार्थियों में होड़ लगी हुई है जिसके लिए वे उमस भरी गर्मी की परवाह किए बगैर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दर्शकों को देश की आजादी आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले गीत ‘मेरा रंग दे बसंती’ की गूंज फिर सुनाई देगी जो पूरे माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर देगी।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की श्रृंखला में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा की छात्राओं द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान पर प्रकाश डालते हुए मानवीय संवेदनाएं जागृत करने वाली प्रस्तुति के माध्यम से लड़की की इच्छाओं व उसके अधिकारों को प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुशांत लोक सेक्टर 43 के छात्र-छात्राओं द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुति के माध्यम से हरियाणवी परंपराओं से रूबरू करवाया जाएगा। इसके अलावा देश मे अलग बोली, भाषा, जाति व समुदाय होने के बावजूद पूरा भारत एकता की डोर में किस प्रकार बंधा हुआ है। इन्ही भावों को देशभक्ति नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। नई उमंग व ऊर्जा से भरा यह कार्यक्रम राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4/7 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कादीपुर के विद्यार्थियों द्वारा तेलंगाना राज्य की संस्कृति से सराबोर एक रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जाएगा, जिसमें हम वहां की बोनालु त्यौहार की छटा देख सकते है।

वहीं मानव जीवन में माता- पिता का कितना महत्व है खासकर जब वे वृद्धावस्था में होते हैं। इस संवेदनशील विषय की मार्मिक प्रस्तुति राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा की छात्राओं द्वारा दी जा रही है।

कार्यक्रम के अंत में प्रदेश की खेल उपलब्धियां खासकर टोकियो ओलम्पिक में हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा किए गए उमदा प्रदर्शन पर प्रकाश डालते हुए गुरु नानक गर्ल्स हाई स्कूल, माडुमल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, वैदिक कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘चक दे इंडिया’ गाने की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में 9 टुकड़ियां परेड में भाग ले रही हैं जिनका नेतृत्व प्रोबैशनर डीएसपी अभिलक्ष जोशी कर रहे हैं। परेड में करनाल स्थित हरियाणा पुलिस अकेडमी की दो टुकड़ियों के साथ ही गुरूग्राम पुलिस, गुरूग्राम महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्टूडेंट पुलिस कैडेट, प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ियां भाग ले रही हैं। मार्च पास्ट पर धुन हरियाणा पुलिस ब्रास बैंड द्वारा दी जा रही है।

ताउ देवी लाल स्टेडियम में आने से पहले मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हाॅल परिसर में स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर देश के आजादी आंदोलन तथा बाद में सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले देश के जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

समारोह मे विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा लेज्यिम व डंबल शो का प्रदर्शन किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह का समापन राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर-14 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले राष्ट्रीय गान के साथ होगा। राष्ट्र गान पर श्रवण एवं वाणी दिव्यांग कल्याण केन्द्र के विद्यार्थियों द्वारा भी संकेत भाषा में प्रस्तुति दी जाएगी।

आज की फुलड्रैस रिहर्सल में उपायुक्त डॉ यश गर्ग व गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त के.के राव, आईजी गुप्तचर विभाग राजेंद्र सिंह, संयुक्त आयुक्त कुलविंद्र सिंह, डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र तोमर के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, गुरूग्राम की एसडीएम अंकिता चौधरी,नगराधीश सिद्धार्थ दहिया, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के संयुक्त निदेशक एनसीआर आर एस सांगवान, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!