-04 स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगेगी कॉवेक्सीन पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 में लगेगी स्पुतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ -पहले आओ पहली लगवाओ को तर्ज पर लगेगी वैक्सीन गुरुग्राम,13 अगस्त। जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत शनिवार को सभी 64 ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। उपर्युक्त 64 केंद्र में से 04 केंद्र कॉवेक्सिन की पहली व दूसरी डोज़ के लिए आरक्षित किए गए है। वही एक केंद्र पर स्पूतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगेगी। जिला में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ एम.पी सिंह ने वैक्सीनेशन कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविशील्ड की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। जिन नागरिकों को कोविशिल्ड की पहली डोज़ लगवानी है वह निम्नलिखित केंद्रों साहिबगंज गुरुद्वारा चौमा, कम्युनिटी सेंटर नूरगढ़, सी एस पब्लिक स्कूल राम विहार, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल शिवाजी नगर, सामान्य चौपाल दौलताबाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रलोक, सब सेंटर मानेसर, एससी चौपाल नियर वाटर सप्लाई पलड़ा, नागरिक अस्पताल सोहना व पटौदी, शिव मंदिर श्री राम एनक्लेव भोंडसी, कम्युनिटी सेंटर सुखराली, महर्षि पब्लिक स्कूल अशोक विहार, बनी वाला मंदिर सेक्टर 37, गीता भवन न्यू कॉलोनी, कम्युनिटी सेंटर वजीराबाद, पीएचसी गढ़ी, ग्रीन बेल्स पब्लिक स्कूल राजीव नगर ईस्ट, मेरीगोल्ड स्कूल नाहरपुर रूपा, यादव चौपाल कार्टरपुरी, बुद्धा स्कूल नयागांव, एचएसआईडीसी मुल्लाहेड़ा, डीएवी स्कूल सेक्टर 49, मानेसर विलेज कम्युनिटी सेंटर, एंबिएंस मॉल, राधा स्वामी सत्संग कादीपुर, उदय भान मंदिर भीमनगर, नागरिक अस्पताल सेक्टर 10, सीएचसी घंगोला, शिव मूर्ति गोल चक्कर, सीएचसी फर्रुख नगर, एसडीएच हेलीमंडी,वेगा स्कूल सेक्टर 48, भोकरका, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर व घाटा सहित पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 पर जाकर कोविशिल्ड का अपना पहला टीका लगवा सकते हैं।उपरोक्त सभी केंद्रों पर सौ-सौ की संख्या में स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। डॉ सिंह ने बताया कि जिन नागरिकों को कॉवेक्सिन लगवानी है। उनके लिए 04 केंद्र बनाए गए है जो इस प्रकार है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानेसर व तिगरा, बहरामपुर चौपाल व कम्युनिटी सेंटर चौमा। ऊपरोक्त केन्द्रों में पहली डोज़ केवल बहरामपुर चौपाल व कम्युनिटी सेंटर चौमा पर लगाई जाएगी इन दोनों केंद्रों पर पहली व दूसरी डोज़ के रूप में सौ-सौ की संख्या में स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानेसर व तिगरा में दूसरी डोज़ के दो सौ स्लॉट आरक्षित किए गए है। इस आयु वर्ग के वह लोग जो शिक्षा,नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के लिए विदेश जाने के लिए चयनित है। उनके लिए सेक्टर 31 में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के 50 स्लॉट उपलब्ध है। इसके साथ ही इस केंद्र पर स्पूतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। स्पूतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के रूप में दो सौ स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। कैम्प में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है। Post navigation स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आयोजित की गई फुलड्रैस रिहर्सल भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई जन आर्शीवाद यात्रा को लेकर बैठक