गुरूग्राम : भाजपा के वरिष्ठ नेता व हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी ने कहा कि लोग अब पेड़-पौधे व पर्यावरण के महत्व को समझने लगे हैं, उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित कराने के लिए केंद्रीय श्रीसनातन धर्मसभा जो कि 52 मंदिरों की शिरोमणि संस्था है व जिसके वह स्वयं भी मुख्य संरक्षक भी हैं एवं इस कार्य के प्रेरणास्त्रोत सभा के प्रधान सुरेंद्र खुल्लर एवं उनके सहयोगी उप प्रधान गजेंद्र गौसाई के परिश्रम से उक्त मंदिरों में दर्शन के लिए आई संगत को पौधारोपण के लिए पौधे प्रसाद रुप में वितरित कर उनसे आग्रह किया कि वे अपने-अपने पौधे घरों में लगाएं और जिस प्रकार एक बच्चे का पालन-पोषण किया जाता है, ठीक उसी प्रकार पौधे का भी पालन-पोषण करें। बोधराज सीकरी ने बताया कि आज के लगाए गए पौधों से हमें भविष्य में शुद्ध ऑक्सीजन, प्रकृति वर्धन में सहयोग तो मिलेगा ही, इसके अतिरिक्त उनका यह मानना है कि इससे उनको ईश्वर की दैविक शक्ति प्रदान होगी और परिवार को कष्टों से मुक्ति मिलेगी। घर में समृद्धि, सात्विकता के वातावरण के अतिरिक्त पृथ्वी की हरियाली व सुंदरता में वृद्धि होगी। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि समाज व देश के सुंदर भविष्य के लिए यह प्रयास आगामी पीढिय़ों के लिए प्रेरणा प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि आगामी दिनों में वह पौधारोपण के कार्य को और आगे तक ले जाएंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने समस्त धार्मिक, आद्यात्मिक संस्थाओं से आग्रह किया कि वे इस कार्य को और आगे तक ले जाने में सहयोग करें, ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढावा मिल सके। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल के छोटे भाई का निधन, मेदांता में ली अँतिम सांस स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आयोजित की गई फुलड्रैस रिहर्सल