गुरुग्राम – आज दिनांक 11 अगस्त 2021 बुधवार को भारतीय जनता पार्टी, जिला-गुरुग्राम के जिला मीडिया प्रभारी ने बताया की जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ की अगुवाई में जिला कार्यालय स्थित सै-10ए, गुरुग्राम में जिला कार्यालय मंत्री यादराम जोया जी जो 42 वर्षोंं से भारतीय जनता पार्टी की ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से सेवा करते आ रहे हैं। उनको हरियाणा के मा. मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जीे ने उनको गुरुग्राम नगर निगम का मनोनित पार्षद नियुक्त करने पर बड़ी धूम-धाम से जिला पार्टी कार्यालय पर जश्न मनाया गया।

जिला कार्यालय पर नए व पुराने सैकड़ों कार्यकर्ता एवं जिला के पदाधिकारी, ज्यादा से ज्यादा निगम पार्षद, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चाें के अध्यक्षों ने यादराम जोया को पगड़ी, मिठाई, फूलों के हार, गुलदस्ते एवं ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस खुशी के अवसर पर आए कार्यकर्ताओं ने मा. जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ का यादराम जोया को निगम पार्षद मनोनित करने पर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने जोर देकर कहा की यह एक बहुत सराहनीय कार्य है इसकी जितनी भी प्रशंसा हो वह कम है।

इस कार्यक्रम के अतिरिक्त महिला मोर्चा की दर्जनों महिलाओं ने झूले झूलकर व आपस में चाट, पकौड़ी व मिठाई खाकर धूम-धाम से हरियाली तीज मनाई। इस शुभ अवसर पर जोया जी, नगर कमेटी पटौदी के मनोनित पार्षद रामचन्द्र भारद्वाज, नगर कमेटी फर्रुखनगर के मनोनित पार्षद दीपक यादव एवं हंसराज सैनी को एमीनेन्ट सिटिजन मनोनित होने पर बधाई देने वालों में मा. सदस्य पिछड़ा आयोग भारत सरकार एवं पूर्व सांसद डॉ सुधा यादव जी, महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव एवं जिला गुरुग्राम की प्रभारी श्रीमती अलीशा रोहित तोमर, जिला पदाधिकारियों में जिला महामंत्री महेश यादव कार्टरपुरी, कमल यादव जिला प्रभारी दादरी, उप-महापौर के पति अनिल यादव सरपंच, वरिष्ठ नेत्री अजीत बेनीवाल, राजेश अरोड़ा, सोनाली मित्रा, ज्योति डेम्बला, सोनिया यादव, हर्षवर्धन मित्तल, सुरेन्द्र गहलोत, ओमप्रकाश जांगड़ा, प्रदीप यादव जैलदार, जितेन्द्र सिंह चौहान, नीरज यादव, एम.आर. लारोइया, रामबीर भाटी, मोर्चों के अध्यक्षों में सुंदरी खत्री, रणजीत सिंह सरपंच, कृष्ण स्वामी, निगम पार्षद एवं निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुलदीप यादव, धर्मबीर सिंह पार्षद, आरती अनिल यादव, युवा मोर्चा के ब्रहम यादव पार्षद, रविन्द्र यादव पार्षद, राकेश यादव, साहबराम लीलू सरपंच, मनोनित पार्षद रामचन्द्र भारद्वाज, राजेन्द्र गुप्ता, कुलभूषण भारद्वाज, श्रवण आहुजा, प्रियवर्त कटारिया, विरेन्द्र जांघू सरपंच, अभय चौहान, देवेन्द्र मानेसर, दौलतराम, युवा मोर्चा के यशपाल सिंह राघव, सुदेश वर्मा, ओम प्रकाश यादव, रमेश बेनीवाल, जयवीर यादव, रामअवतार शर्मा, विदु कालड़ा, अलका सचदेवा, हंसराज सैनी, समय सिंह योगी, उषा प्रियदर्षी, सुमन चुघ, अंजली मिश्रा, मीनाक्षी रंजन, हिमानी राघव, निधि मल्होत्रा, सुरेश प्रधान, विकास यादव, विकास चोपड़ा, असुमित वोहरा, निक्की शर्मा, महावीर राघव, शरद राघव, सुमित चौहान, सुनील कुमार, सुंदर खटाना, संजय चौहान, रामकुमार बैस, सुधांशू मिश्रा, मुकेश राणा, सोनू कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं व शहर के समाज सेवियों ने कार्यालय पहुंच कर बधाई दी एवं जिला अध्यक्ष जी का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!