किसान धरना स्थल पर मनाया गया तीज उत्सव-संयुक्त किसान मोर्चा

गुरुग्राम में 12 अगस्त को लगेगी किसान संसद

गुरुग्राम। दिनांक 11.08.2021  – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि आज धरना स्थल पर तीज उत्सव उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया।उन्होंने बताया कि महिला किसानों ने पारंपरिक वस्त्र पहने हुए थे और उन्होंने उत्साह और उमंग के साथ तीज उत्सव पर लोक गीत गाए।आज के धरने की कमान महिलाओं ने सँभाली और मंच का संचालन भी महिलाओं ने ही किया।उन्होंने बताया कि आज के धरने की अध्यक्षता ऊषा सरोहा ने की।

उन्होंने बताया कि महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने धरने पर शमा बाँध दिया और सभी ने तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया।इस अवसर पर सावन की पारंपरिक मिठाई घेवर प्रसाद के रूप में बाँटा गया।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर कई किसान साथी कोथली के रूप में महिला किसानों के लिए फल लेकर आए है।

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में किसान 12 अगस्त को धरना स्थल पर किसान संसद का आयोजन करेंगे।उन्होंने बताया कि किसान संसद में तीनों काले कानूनों एवं एमएसपी की गारंटी के क़ानून पर चर्चा एवं बहस करवाई जाएगी।

आज तीज उत्सव पर धरने में शामिल होने वालों में भारती देवी,गीता गौरैया,ओमवती,बबली,विद्या आती,तारावती,,सवनीत कोर,अनुष्का हुड्डा, आर सी हुड्डा, हरीश हुड्डा,राजबीर कटारिया,देविका सिवाच,आशा,नीशा,सुनीता,रौशनी,अनीता,फूलवती, शांति, सोनिया, प्रेमवती,अनिल पंवार,रविंदर माथुर,लखपत जाँघू,तारीफ़ सिंह गुलिया,बलवान सिंह दहिया,जसबीर ठकरान,मनोज खांडसा,ब्रहमप्रकाश राठी,दलबीर सिंह किलहोड़,योगेश्वर दहिया, कमलदीप गोड,विजय यादव,तेजराम यादव,श्रवण कुमार,पंजाब सिंह, रमेश,नवनीत रोजखेड़ा,अमित पंवार,तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे।

Previous post

भारतीय जनता पार्टी, जिला-गुरुग्राम के जिला कार्यालय मंत्री जी बने गुरुग्राम के निगम पार्षद

Next post

महाभारतकालीन स्थाणु महादेव मन्दिर में नाग पंचमी पर होगा सवा लाख पार्थिव शिव लिंगों का पूजन।

You May Have Missed

error: Content is protected !!