कितलाना टोल पर धरने के 229वें दिन पुलिस पेपर लीक कांड के मुद्दे पर चर्चा

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

10 अगस्त, भाजपा सरकार के सात साल के शासनकाल में विभिन्न विभागों की नौकरियों के लिए हुई परीक्षाओं में रिकॉर्ड 28 बार पेपर लीक हो चुके हैं और केवल हाई कोर्ट के सीटिंग जज की जांच से ही सच सामने आ सकता है। यह बात सांगवान खाप चालीस के सचिव नरसिंह डीपीई ने कितलाना टोल पर धरने को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अपने आप को पाक साफ बताने वाली गठबंधन सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पुलिस पेपर लीक कांड में करोड़ों के लेनदेन का खुलासा जरूर हुआ है लेकिन असली जड़ सत्ता के शीर्ष में बैठे लोग है जिनको बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर साल 2 करोड़ रोजगार देने और हरियाणा की गठबंधन सरकार का प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण देना महज नौटंकी साबित हुआ है। बेरोजगारी के मामले में प्रदेश देशभर में अव्वल स्थान पर आने वाला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अधिकतर बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम बेच कर उनका निजीकरण कर नौकरियां नीलाम कर दी हैं। सरकारी नौकरी कम होने से आरक्षण पर भी इसकी बड़ी चोट लगी है।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कितलाना टोल पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 229वें दिन की अध्यक्षता सांगवान खाप से नरसिंह सांगवान डीपीई, फोगाट खाप से राजबीर फोगाट, श्योराण खाप से बिजेन्द्र बेरला, किसान सभा से प्रताप सिंह सिंहमार, बलबीर बजाड़, फतेसिंह स्योराण नंगला, सुभाष यादव, महिला नेत्री बिमला कितलाना व मामकोर डोहकी ने संयुक्त रूप से की। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त पर कितलाना टोल धरनास्थल पर तीज का त्यौहार मनाया जाएगा और धरने की कमान महिलाओं के हाथ में रहेगी।

इस अवसर पर मास्टर ताराचन्द चरखी, सुरजभान झोझू, राजू मान, दिलबाग ढुल, रणधीर कुंगड़, जागेराम डीपीई, जगदीश हुई, मीरसिंह नीमड़ीवाली, सुबेदार सतबीर सिहं, दिलबाग पंच मानकावास, बेलीराम चमार, जयपाल खाती, ओम प्रजापति, उमेद खाती,शिबलाल दातोली, अर्जुन सोनी, शब्बीर हुसैन, निर्मला पाण्डवान, समुन्द्र सिहं धायल व राजकुमार बिलावल उपस्थित थे।

युवा  विद्यार्थियों द्वारा रोष

इधर चरखी दादरी में युवाओं ने पेपर लीक मामले को लेकर जताया रोष उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई राजकीय नौकरियों की प्रक्रिया वैसे ही काफी धीमी गति से चल रही है, जिसके कारण हरियाणा में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं की आशाओं को काफी धक्का लगा है। उस पर भी किसी भी बड़ी भर्ती के दौरान पेपर लीक होने व उसके रद्द होने की स्थिति ने उनकी परेशानियों को दोगुणा कर दिया है, जिसका ताजा उदाहरण गत दिनों हरियाणा पुलिस की भर्ती का ही है। इन लीक व पेपर रदद होने के बाद जहां एक और भर्ती में काफी देरी हो जाती है तो वहीं दूसरी और पूरी मेहतन व जी जान से सालों से तैयारी में जुटे योग्य अभ्यार्थियों सहित उनके परिजनों का विश्वास डगमगा जाता है।

इन सभी मामलों को रोकने व दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में युवा  विद्यार्थियों द्वारा रोष मार्च निकाल कर स्थानीय मिनि सचिवालय पहुंच कर जिला उपायुक्त कार्यालय में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए इसे प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय कार्यवाही हेतु प्रेषित करवाया गया। 

error: Content is protected !!