गुरुग्राम, 09 अगस्त। आम आदमी पार्टी के युवा प्रदेश संयोजक राव धीरज सिंह ने भाजपा जजपा गठबंधन सरकार को घोटालों वाली सरकार बताया है राव धीरज सिंह ने बताया कि अब तक हरियाणा में 35 बार पेपर लीक हो चुके हैं यह सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है इसका हर्जाना इस सरकार को भुगतना पड़ेगा हरियाणा पुलिस भर्ती के एग्जाम के पेपर लीक हुई है वह 12 लाख रुपए में बाहर लोगों ने खरीदे हैं

भाजपा जज्बा गठबंधन का दावा है कि हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी सबसे कम है जबकि जबकि आंकड़े कहते हैं कि हरियाणा भारत में दूसरे नंबर बेरोजगारी पर आता है यहां करीबन 33 % युवा बेरोजगार है आप यह कह सकते हो कि हर तीसरा बच्चा बेरोजगार है इस सरकार ने रोजगार देने की अपेक्षा रोजगार वापस लेने काम किया है अब तक पीटीआई, ग्रुप डी, ड्राइंग टीचर, स्पोर्ट कोटा से लगे हजारों युवाओं को इस सरकार ने नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है

राव धीरज सिंह ने बताया हरियाणा प्रदेश का कोई भी शहर भारत के 50 साफ-सफाई वालों शहरों में नहीं आता इसका मतलब यह है कि यहां सफाई का बुरा हाल है हरियाणा के बड़े शहर गुरुग्राम में लाखों करोड़ों रुपए साफ सफाई के नाम पर खर्च करती है सरकार परंतु वह सब पैसा अफसरों और मंत्रियों और ठेकेदारों के बीच में बंदरबांट हो जाता है हर बार बारिश के सभी सड़कें पानी से लबालब भरी रहती है सीवर सिस्टम फेल हो जाते हैं

भ्रष्टाचार की भेंट में यहां के कई फ्लाईओवर चढ़ गए हैं हरियाणा में सरकारी काम बिना पैसे दिए नहीं होता यह अब आम जनता की धारणा बन चुकी है इस सरकार सभी सरकारों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है भ्रष्टाचार में पिछले दिनों फरीदाबाद में एक ऐसा मामला आया कि करोड़ों रुपए नेता अफसरों ने बांट दिए और वार्ड में कागज पर काम दिखा दिए जब वहां की जनता को पता चला कि वार्ड में काम नहीं हुआ तब यह घोटाला उजागर हुआ हत्या बलात्कार गुंडागर्दी में भी हरियाणा भारत के प्रमुख राज्यों में आता है
जल्दी ही आम आदमी पार्टी युवा विंग पूरे प्रदेश में हरियाणा सरकार के पेपर लीक भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी

error: Content is protected !!