गुड़गांव में आम आदमी पार्टी का विस्तार वार्ड स्तर पर हो रहा है – डॉ सुशील गुप्ता

गुरुग्राम 8 अगस्त: आम आदमी पार्टी हरियाणा सह प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता आज गुड़गांव मैं आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ाने के लिए आएl गुप्ता जी ने कहा गुडगांव में सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे हैं जबकि दिल्ली में लोग प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए सिफारिश लगवा रहे हैंl गुड़गांव की सरकारी डिस्पेंसरी और अस्पताल ज्यादातर लोगों को रेफर करने का काम करती हैl दिल्ली की तरह गुड़गांव के हर कॉलोनी में मोहल्ला क्लीनिक अभी तक क्यों नहीं बनाl दिल्ली के लोगों को आम आदमी पार्टी की सरकार सस्ती बिजली ,24 घंटे बिजली दे रही है तो खट्टर सरकार हरियाणा के लोगों को  राहत क्यों नहीं देना चाहतीl

 फिरोज गांधी कॉलोनी में गौरव टक, देवा, जगदीश कुमार ने गुप्ता जी का स्वागत करते हुए आश्वासन दिलाया कि पूरा फिरोज गांधी कॉलोनी आम आदमी पार्टी के साथ हैl गौरव टाक ने निगम में कॉन्ट्रैक्ट सफाई  कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को सामने रखाl सुशील गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में कॉन्ट्रैक्ट हटाकर सफाई कर्मचारियों को पक्की नौकरी दिलाई गई है, न्यूनतम वेतन पूरे देश में दिल्ली में सबसे अधिक  किया गया है और सीवर की सफाई के लिए मशीनें मंगवाई है जबकि गुड़गांव में आज भी सीवर की सफाई कर्मचारी अंदर घुस के करते हैंl 

एडवोकेट अशोक वर्मा ,डॉ सारिका वर्मा ,मुकेश डागर, महावीर वर्मा , सुशीला कटारिया ,धीरज यादव,अमन गोयल, ओम प्रकाश गुप्ता सहित डॉ सुशील गुप्ता ने शीतला माता मंदिर में माता के दर्शन किए और आम आदमी पार्टी कि हरियाणा में सफलता के लिए प्रार्थना कीl 

शीतला कॉलोनी के श्याम वाटिका में प्रमोद कटारिया ,राजीव कुमार, गौरव टाक (वार्ड 21) अंजलि राही (वार्ड 16), पूनम खत्री, गजेंद्र सिंह (बाजघेरा) और सोनू कश्यप ने अपने साथियों के साथ डॉ सुशील गुप्ता के हाथों से आम आदमी पार्टी की सदस्यता हासिल करीl

यह कार्यक्रम गुडगांव के वार्ड संयोजक माइकल सैनी, प्रमोद कटारिया, रुस्तम चौहान और महावीर वर्मा मैं आयोजित किया थाl मंजू सांखला, मीनू सिंह, मनिंदर, नितिन कुमार, निखिल कालरा सहित आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुएl मौसम खराब होने के बावजूद लोग बारिश में भीगते हुए भी कार्यक्रम के समाप्त होने तक रुके रहेl

You May Have Missed

error: Content is protected !!