भाजपा 14 अगस्त को कस्बे में पैदल तिरंगा यात्रा का करेगी आयोजन
तिरंगा यात्रा में शामिल होकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दें : सुखविंद्र मांढी
बाढड़ा हल्के के हर घर से शामिल होगे  शहीदों की तिरंगा यात्रा में। 

बाढड़ा जयवीर फोगाट

8 अगस्त,देश की शहीदों के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर शहीदों को नमन करने के लिए भाजपा 14 अगस्त को हल्का बाढड़ा में पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन करेगी जिसमें हर घर से इस तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे।

 इसमें भाजपा कार्यकर्ता के अलावा सभी पंचायत प्रतिनिधि, युवा कार्यकर्ता सहित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। यह बात भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व विधायक सुखविंद्र मांढी ने हड़ौदी, काकड़ौली, सिरसली, बाढड़ा आदि गांवों में पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ता की बैठकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही मूलमंत्र है कि राष्ट्रवाद पर चलकर देश को मजबूत राष्ट्र बनाना है। देश भर के भाजपा कार्यकर्ता प्रतिवर्ष कश्मीर से कन्याकुमारी तक तिरंगा यात्रा आयोजित कर अपने अपने क्षेत्र के शहीदों को नमन करते हैं। इसी मिशन पर चलते हुए बाढड़ा उपमंडल के सभी कार्यकर्ता, सामाजिक व पंचायती संगठनों के पदाधिकारी 14 अगस्त को बाढड़ा कस्बे में पैदल चलते हुए सभी शहीद प्रतिमाओं पर मालर्यापण करेंगे। इसमें उपमंडल के सभी गांवों के सक्रिय लोगों की टीम बनाकर उनको जोन स्तर की जिम्मेवारी सौंपी जा रही है।

 ग्रामीण जनसंपर्क अभियान में पात्र अध्यापक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा कारी ने उनको तुलसी का पौद्या देकर अभिनंदन किया। उनके अलावा चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, मंगल सिंह गोपी, जयबीर काकड़ौली, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप फौगाट, मंजीत पहलवान, मंजीत सैन, जगदेव हड़ौदा, मंजीत मांढी, उमराव हड़ौदी, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष सूबेसिंह कारीमोद, सरपंच सुनील श्यामकलां, अजीत सिरसली, मुख्तार डावास, राजेश कारी, बंटी हड़ौदा इत्यादि मौजूद थे।

error: Content is protected !!