गुरुग्राम – आज दिनांक 7 अगस्त 2021 शनिवार को भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम ने राष्ट्रीय खादी दिवस मनाया। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ के नेतृत्व में डीएलएफ साईबर हब में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय खादी दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने खादी के वस्त्र पहनकर खादी दिवस मनाया। देश भर में आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है 2014 में केंद्र में जब मोदी सरकार आई तो बुनकरों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देना शुरू किया गया और राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का निर्णय किया गया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हथकरघा उद्योग के महत्व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाना है केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने 2015 में राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा (खादी) दिवस के रूप में अधिसूचित किया था। जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि खादी हिंदुस्तान का प्रथम हस्ताक्षर है खादी के 1 मीटर कपड़ा बनने पर एक परिवार की रोजी-रोटी की व्यवस्था होती है खादी और हथकरघा उत्पाद भी वही उत्साह प्रदान करते हैं जैसा कि मां के प्रेम से प्राप्त होता है हथकरघा उत्पाद जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण आबादी को रोजगार मुहैया कराते हैं वही है पर्यावरण के अनुकूल भी है। इस दौरान, जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव कार्टरपुरी, प्रदेश सचिव महिला मोर्चा अलीशा तोमर, जिला उपाध्यक्ष राजेश अरोड़ा, ज्योति देम्बला, सोनाली मित्रा, जिला सचिव सोनिया यादव, सुरेंद्र गहलोत, हर्षवर्धन मित्तल, नीरज यादव, जितेंद्र चौहान, रामवीर भाटी, साहब राम लीलू, सर्वप्रिय त्यागी, सुंदरी खत्री, विधु कालरा, अलका सचदेवा, नीरज यादव, योगिता धीर, जसप्रीत कौर, मोनिका स्वामी, सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Post navigation काम बहादुर कौन या फिर सभी ब्यान बहादुर ! केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने रखी 6 परियोजनाओं की आधारशिला