सीएम उड़न दस्ते सहित अन्य विभाग द्वारा की गई छापामार कार्रवाही.
ट्रको से चोरी कर डीजल-पैट्रोल को निकालने वाले रंगे हाथ दबोेचे

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम। सोहना-तावडू रोड जिला नूंह में अवैध रूप से भारत पैट्रोलियम के ट्रको से डीजल-पैट्रोल निकालने व ड्रमो में भरकर अवैध रूप से बेचने वालो पर रेड करके रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।।’  

पुलिस प्र्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि मोके पर ही तीन आरोपी गिरफ्तार किये गए है।  मौके पर टैंकर से एक शख्स टैंकर की बाई साइड के बॉक्स के अंदर तार डालकर गिरारी घुमाकर तथा नीचे काले रंग की पॉलिथीन लगाकर तेल निकाल रहा था और एक व्यक्ति उसके साथ ड्रम को पकड़े हुए था।  ड्रम में डले हुये आॅयल को मापक विधिक विभाग जिला नूंह के द्वारा तेल का माप किया तो कुल 55 लीटर डीजल चोरी मौके से बरामद किया गया। इतना ही नहीं वहां पास में बने कमरा से टीन के तीन ड्रमो में कुल 465 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बेचने की नियत से अपने कब्जे में रखने की नीयत वाला भी बरामद हुआ है। उक्त आरोपियान  स्टाॅक अपने पास रखने बारे में कोई दस्तावेज पेश नही कर सके। जो मौके पर कुल 520 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बरामद  किया गया ओर टैंकर नम्बर एच.आर. 84-1019 को मौके से कब्जा पुलिस में लिया गया । काबू किये गए तीनों आरोपी काफी समय से यह गोरखधंधा कर रहे थे।’

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम की टीम की देखरेख में गुरूवार को सोहना तावडू रोड जिला नूंह में अवैध रूप से भारत पैट्रोलियम  के ट्रको से डीजल-पैट्रोल उतारने व ड्रमो में भरकर अवैध रूप से बेचने वाले लोगो को पकडा गया है। मुख्यमंत्री उड़न दस्ता गुरुग्राम की टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली की सोहना तावडू रोड जिला मेवात में अवैध रूप से भारत पैट्रोलियम  के ट्रको के द्वारा डीजल-पैट्रोल उतारकर व ड्रमो में भरकर अवैध रूप से बेचा जा रहा है। इस सूचना पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता गुरुग्राम की टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए इस सूचना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी व कानून की सभी औपचारिकताओ को पूरा करते हुए एक रेङिग टीम गठित की व रेङिंग टीम के सभी सदस्यों को सूचना के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया व बताया गया।

इसके बाद बिना देरी किये तत्परता से आगामी कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री उडन दस्ता गुरूग्राम, नापतोल व खादय पूर्ति विभाग जिला मेवात की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम सोहना तावडू रोड जिला मेवात में अवैध रूप से भारत पेट्रोलियम के ट्रक के द्वारा डीजल-पैट्रोल उतारने व ड्रमो में भरकर अवैध रूप से बेचने वाले स्थान पर पहुची। जहा पर भारत पैट्रोलियम  के ट्रक नम्बर एच.आर 84-1019 से डीजल उतारा जा रहा था।’

टीम द्वारा उक्त स्थान पर हाजिर लोगों का नाम पूछा तो उन्होनें अपना नाम व पता , आयल टैंकर का चालक राजकुमार पुत्र सियाराम वासी गांव न्यौराज थाना रसुलावास जिला कानपुर यु.पी. , जाहिद पुत्र मुबीन खान वासी गांव भुतलाका थाना सदर तावडू जिला नूंह और तौफिक पुत्र सरफुद्वीन वासी गांव ईस्लामपुर थाना किशनगढवास जिला अलवर राजस्थानके तौैर पर बतताया।  सभी आरोपीयान पर अपराध से सम्बन्धित अधिनियमों की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!