भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च.
मसूम के रेपिस्टों और हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 दिल्ली कैंट इलाके में एक 9 वर्षीय मासूम बच्ची से कथित गैंगरेप प्रकरण और उसकी हत्या के मामले को लेकर भीम आर्मी के द्वारा पटौदी में देर रात रोष प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता केंद्र में मोदी सरकार सहित दिल्ली में केजरीवाल सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए पटौदी चैराहे से शहीद राधेश्याम स्मारक तक पहुंचे ।

गौरतलब है कि दिल्ली के कैंट इलाके में कथित रूप से एक श्मशान घाट में 9 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी । इतना ही नहीं बच्ची के परिजनों को बिना कोई सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया जाने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस के द्वारा दबोचा गया है।  इसके बाद भी यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।  हैवानियत का शिकार हुई मासूम बच्ची की आत्मा की शांति के लिए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर उस को न्याय दिलाने का समर्थन किया गया। रोष और कैंडल मार्च के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता लगातार केंद्र में बीजेपी सरकार के मुखिया पीएम मोदी का नाम लेकर नारे लगाते रहे ।

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के मुताबिक जब तक मासूम बच्ची के सभी आरोपी रेपिस्टों सहित हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक उनका यह विरोध सहित रोष प्रदर्शन जारी रहेगा। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि देश की राजधानी दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा मासूम बच्चियों को आसानी से अपना शिकार बनाया जा रहा है। इसका सबसे नया मामला दिल्ली कैंट इलाके में 9 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ की गई दरिंदगी सहित उसकी हत्या की घटना के साथ सभी के सामने है। भीम आर्मी के द्वारा मांग की गई है कि सरकार बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!